सार
ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है। अन्य सभी मामलों के लिए अनुग्रह राशि को 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है।
नई दिल्ली। ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है। सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक (डीजी) कुलदीप सिंह ने गुरुवार को यह घोषणा की।
कुलदीप सिंह ने कहा कि जोखिम कोष से वित्तीय सहायता के तहत कार्रवाई के दौरान शहीद हुए कर्मियों के लिए अनुग्रह राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है। अन्य सभी मामलों के लिए अनुग्रह राशि को 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में घटी पथराव की घटनाएं
कुलदीप सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पथराव की घटनाओं में कमी आई है। केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि स्थिति हाथ से बाहर हो गई है। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पथराव की घटनाएं लगभग शून्य हैं। विदेशी आतंकवादियों की घुसपैठ और हमलों में कमी आई है।
पांच राज्यों (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा) में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों पर सीआरपीएफ के महानिदेशक ने कहा कि उस समय बल द्वारा 41 वीआईपी को सुरक्षा दी गई थी। चुनाव के बाद 27 सुरक्षा प्राप्त लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है।
यह भी पढ़ें- थोड़ी देर में ऐतिहासिक फैसला लेंगे भगवंत मान, कहा- पंजाब की जनता के हित में बहुत बड़ा निर्णय लेने जा रहा हूं
मानसिक तनाव दूर करने के लिए लगेगा चौपाल
सीआरपीएफ के जवानों की आत्महत्या को गंभीरता से लेते हुए सिंह ने कहा कि मानसिक तनाव का मुकाबला करने के लिए कार्यशाला 'चौपाल' का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 2022 में अब तक 10 कर्मियों की आत्महत्या से मौत हो चुकी है। हम मानसिक तनाव को दूर करने के लिए विभिन्न कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कर्मचारी अपनी समस्याओं को साझा करेंगे। हम कर्मचारियों की परेशानियों का हल करने का प्रयास करेंगे। अगर हम कर्मचारी की परेशानियों का हल करने में असमर्थ होते हैं तो इसके लिए पेशेवरों की मदद ली जाएगी।
यह भी पढ़ें- The Kashmir Files: आमिर खान की PK और बंगाल हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर आक्रोश, पढ़िए कुछ कमेंट्स