
वायनाड। केरल के वायनाड में भूस्खलन के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 205 हो गई है। मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में हुए इस हादसे में करीब 200 लोग घायल हुए हैं। मलबे में 180 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। कई एजेंसियां और सेना के जवान युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चला रहे हैं।
दूसरी ओर केरल में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। लोगों को नाव में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। जिन सड़कों पर गाड़ियां चलती थी आज नाव चल रहे हैं। कमर से ऊपर तक पानी के बीच से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। हम आपके लिए बाढ़ के पांच वीडियो लेकर आए हैं।
वायनाड में बनाए गए 45 राहत शिविर
वायनाड में मंगलवार को भारी बारिश के बीच चार घंटे के भीतर तीन भूस्खलन हुए थे। इससे मुंदक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में तबाही मच गई। कई लोग चालियार नदी में बह गए। पीड़ितों की मदद के लिए 45 राहत शिविर बनाए गए हैं। यहां 3,069 लोगों को रखा गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.