केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को जेड प्लस सिक्योरिटी, कोल्लम में SFI स्टूडेंट्स के खिलाफ धरना पर बैठे थे गवर्नर

शनिवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और एसएफआई से जुड़े छात्रों के बीच टकराव उस समय बढ़ गया जब राजधानी से करीब 40 किलोमीटर दूर कोल्लम में स्टूडेंट्स द्वारा काला झंडा दिखाए जाने के विरोध में धरना शुरू कर दिया।

Arif Mohammed Khan Z+ security: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को जेड प्लस सिक्योरिटी मिल गई है। राज्यपाल और एसएफआई स्टूडेंट्स के बीच बढ़ी तकरार के बीच केंद्र सरकार ने आरिफ मोहम्मद खान की सिक्योरिटी को लेकर महत्वपूर्ण आदेश दिया है। शनिवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और एसएफआई से जुड़े छात्रों के बीच टकराव उस समय बढ़ गया जब राजधानी से करीब 40 किलोमीटर दूर कोल्लम में स्टूडेंट्स द्वारा काला झंडा दिखाए जाने के विरोध में धरना शुरू कर दिया।

क्यों राज्यपाल भी बैठे धरना पर?

Latest Videos

केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम से 40 किलोमीटर दूर कोल्लम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का एक कार्यक्रम था। राज्यपाल का काफिला गुजरने के पहले एसएफआई से जुड़े काफी संख्या में युवा कोल्लम के सड़क किनारे काला झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन रहे थे। राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन को देखकर आरिफ मोहम्मद खान काफिला से उतरकर स्टूडेंट्स के बीच चले गए। उनको पास बुलाया। बातचीत में उन्होंने मुख्यमंत्री पी विजयन को इस प्रदर्शन के लिए उकसाने और राज्य में आराजकता को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसके बाद छात्र भड़क गए। गुस्से में आरिफ मोहम्मद खान वहीं कुछ दूर पर धरना पर बैठ स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर की मांग करने लगे। छात्रों के खिलाफ एफआईआर की मांग पर पुलिस के हाथपांव फूल गए लेकिन राज्यपाल के धरना के बाद पुलिस ने 17 स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी कॉपी उनको सौंपी। फिर वह वहां से रवाना हुए।

दो घंटे तक गतिरोध बना रहा

राज्यपाल और स्टूडेंट्स के बीच गतिरोध करीब दो घंटे तक बना रहा। उधर, धरना दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वह धरना नहीं दे रहे थे बल्कि एफआईआर की कॉपी का इंतजार कर रहे थे। एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद वह वापस चले गए।

बाद में भी राज्यपाल ने सीएम को आड़े हाथों लिया

घटना के बाद मीडिया से बातचीत में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पी. विजयन के खिलाफ आलोचना जारी रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि विजयन पुलिस से एसएफआई के राज्य अध्यक्ष सहित लंबित आपराधिक मामलों वाले व्यक्तियों को बचा रहे हैं। गवर्नर खान ने कहा कि मुख्यमंत्री विजयन, कानून तोड़ने वालों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस को निर्देश दे रहे हैं जिनके खिलाफ संगठन (एसएफआई) के राज्य अध्यक्ष सहित कई आपराधिक मामले अदालतों में लंबित हैं।

यह भी पढ़ें:

ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपने जाने की VHP ने की मांग, आलोक कुमार ने कहा-सौहार्दपूर्ण ढंग से मस्जिद कहीं और जाए

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi