बीमारियों से बचाने के लिए नई पहल, स्कूल में बच्चों को पानी पीने की इस तरह बीच बीच में दिला रहे याद

केरल में सरकारी स्कूलों में बच्चों को बीमारी से दूर रखने के लिए नई पहल शुरू की है। स्कूलों में बच्चों को पानी पीने की याद दिलाई जा रही है। इसके लिए स्कूल में वॉटर ब्रेक दिया जा रहा है, जिससे बच्चे पानी पी सकें। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 2:07 PM IST

तिरुअनंतपुरम. केरल में सरकारी स्कूलों में बच्चों को बीमारी से दूर रखने के लिए नई पहल शुरू की है। स्कूलों में बच्चों को पानी पीने की याद दिलाई जा रही है। इसके लिए स्कूल में वॉटर ब्रेक दिया जा रहा है, जिससे बच्चे पानी पी सकें। 

बच्चों को पानी पीने की याद दिलाने के लिए दिन में तीन बार घंटी बजाई जा रही है। इसे वॉटर बेल का नाम दिया जा रहा है। हर बार घंटी बजने पर बच्चों को पानी पीना होता है। 

Latest Videos

तीन बार बजती है घंटी
वॉटर बेल तीन बार बजाई जाती है। पहली बार सुबह 10.35 पर, दूसरी दोपहर में 12 और तीसरी 2 बजे बजती है। हर बार वॉटर ब्रेक 15-20 मिनट का होता है। केरल की पहल से लाभ मिलता देख अब कर्नाटक और तमिलनाडु की सरकार भी इस तरीके को अपनाने में लगी हैं। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने इसके संकेत भी दे दिए। 

डिहाइड्रेशन से बच्चे पड़ते हैं बीमार
डॉक्टरों का मानना है कि बच्चों में ज्यादातर बीमारियां कम पानी पीने और डिहाइड्रेशन से होती हैं। ऐसे में बच्चे खास तौर पर लड़कियां सही वक्त पर पानी पीती हैं तो उन्हें बीमारियों से बचाया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS