28 अक्टूबर को पुलिस ने मार गिराए थे चार माओवादी
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कथित मुठभेड़ में चार माओवादियों के मारे जाने की हाल की घटना की न्यायिक जांच फिलहाल करवाने से सोमवार को इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से यदि कोई त्रुटि हुई है तो उसका पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। राज्य विधानसभा में वह अपने पहले के रुख पर कायम रहे कि पुलिस ने गोलियां तभी चलाईं जब माओवादियों ने उन पर हमला किया।
28 अक्टूबर को पुलिस ने मार गिराए थे चार माओवादी
विजयन ने एक सवाल के जवाब में सदन में कहा, ‘‘इस वक्त हम न्यायिक जांच के बारे में विचार नहीं कर रहे।’’उन्होंने कहा कि माओवादियों का एजेंडा लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट करना और अशांति फैलाना है। विजयन ने कहा, ‘‘ पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं। माओवादी पुलिस की ड्यूटी में बाधक बन रहे थे। पुलिस की ओर से कोई चूक होने के आरोपों को हम देख रहे हैं। मजिस्ट्रेट जांच जारी है।’’
बीते 28 अक्टूबर को पलक्कड़ जिले के अट्टापेडी में पुलिस के दो दिन के तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए थे।
विपक्ष ने आरोप लगाया था कि वाम सरकार माओवादियों को जिंदा पकड़ने के बजाए उन्हें मार रही है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)