केरल के पुथुपल्ली व यूपी सहित छह राज्यों में उपचुनाव की तारीख का ऐलान: मुख्यमंत्री ओमन चांडी की सीट पर बीजेपी किसे बनाएगी कैंडिडेट जानिए?

Published : Aug 08, 2023, 06:48 PM IST
election commision

सार

पुथुप्पल्ली में ओमन चांडी बीते 53 साल से प्रतिनिधित्व कर रहे थे। बीते 18 जुलाई को लंबी बीमारी के बाद पूर्व सीएम ओमन चांडी का निधन हो गया।

नई दिल्ली: भारत चुनाव आयोग ने छह राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग ने मंगलवार (8 अगस्त) को पुथुपल्ली में 5 सितंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की। यह सीट 18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हो गई थी। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि 6 राज्यों झारखंड, केरल, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव का शेड्यूल जारी किया गया है। 8 सितंबर को उपचुनाव की काउंटिंग होगी।

ओमन चांडी के निधन के बाद सीट खाली

पुथुप्पल्ली में ओमन चांडी बीते 53 साल से प्रतिनिधित्व कर रहे थे। बीते 18 जुलाई को लंबी बीमारी के बाद पूर्व सीएम ओमन चांडी का निधन हो गया। पुथुप्पल्ली के लोकप्रिय जनसेवक के निधन के बाद यहां कांग्रेस का गठबंधन यूडीएफ, चांडी के उत्तराधिकारी के रूप में परिवार के ही किसी सदस्य को मैदान में उतार सकता है। चांडी के परिवार से किसी के मैदान में उतरने से लोगों की संवेदना चांडी परिवार के प्रति बनी रहेगी और जीत की संभावना अधिक रहेगी। माना जा रहा है कि चांडी के बेटे चांडी ओम्मन को कैंडिडेट बनाया जा सकता है। तिरुवनंतपुरम से पुथुपल्ली तक चांडी के शोक जुलूस के दौरान चांडी ओम्मन वहां मौजूद थे।

सीपीएम का एलडीएफ अलायंस यूथ लीडर जैक सी थॉमस को उतार सकता

एलडीएफ का पुथुप्पल्ली विधानसभा क्षेत्र के 8 में से 6 पंचायतों पर नियंत्रण हो चुका है। एलडीएफ, यूडीएफ के लिए प्रमुख चुनौती यहां पर है। एलडीएफ ने सीपीएम के यूथ लीडर जैक सी थॉमस को पिछले दो बार से दांव लगाया। थॉमस लगातार चांडी से लड़ते हुए जीत का अंतर कम कर रहे थे। 2016 में जैक जहां चांडी से 27092 वोटों से हारे थे तो वहीं 2021 में जीत का अंतर कर कम हो गया था। बीते चुनाव में जैक सी थॉमस महज 9044 वोटों से अजेय योद्धा ओमन चांडी से हारे थे। अब चूंकि, चांडी मैदान में नहीं होंगे तो सीपीएम को यह उम्मीद है कि जैक थॉमस उप चुनाव को अपने पक्ष में कर सकते हैं।

बीजेपी उतार सकती है एंटनी के बेटे को

उधर, हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता अनिल एंटनी को भी चुनाव मैदान में उतरने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी अनिल एंटनी पर दांव लगा सकती है। अनिल एंटनी, कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे हैं। सीपीएम राज्य समिति के सदस्य एम अनिल कुमार के एक फेसबुक पोस्ट से इन अटकलों को हवा मिल रही है। अनिल कुमार ने पोस्ट लिखकर सवाल किया कि क्यों दोनों नेताओं के बच्चे, चांडी ओमन और अनिल एंटनी एक-दूसरे का सामना पुथुप्पल्ली में करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Karnataka: बिजली का बिल ज्यादा आया तो उपभोक्ता ने कर्मचारी को बेरहमी से पीटा, तोड़ दिया दांत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video