सड़क पर युवती से सरेआम छेड़खानी करने लगा युवक, विरोध किया तो कपड़े फाड़ कर दिया न्यूड, महिलाओं ने प्लास्टिक लपेट कर बचाई आबरू

Published : Aug 08, 2023, 04:10 PM ISTUpdated : Aug 08, 2023, 04:48 PM IST
 pizza delivery  boy molestation of two girls attempts to rape in jaipur

सार

सरेआम सड़क पर छेड़ रहे व्यक्ति का युवती ने विरोध किया तो उसके कपड़े फाड़कर न्यूड कर दिया। हद तो यह कि आरोपी की मां चुपचाप एक लड़की का यौन शोषण देखती रही।

हैदराबाद: हैदराबाद के जवाहरनगर में एक व्यक्ति ने सरेआम एक युवती के साथ छेड़छाड़ की। सरेआम सड़क पर छेड़ रहे व्यक्ति का युवती ने विरोध किया तो उसके कपड़े फाड़कर न्यूड कर दिया। हद तो यह कि आरोपी की मां चुपचाप एक लड़की का यौन शोषण देखती रही। स्कूटी से जा रही एक महिला ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी उस पर भी आक्रामक हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने व किसी की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को अरेस्ट किया।

युवती रविवार रात करीब 8 बजे के आसपास पास के एक कपड़े की दुकान से लौट रही थी। लौटते वक्त सड़क पर एक आदमी ने उसे गलत तरीके से छुआ। युवती ने आपत्ति जताई तो वह उससे भिड़ गया। वह आदमी इसके बाद आक्रामक हो गया। उसने सड़क पर ही युवती के कपड़े फाड़ दिए और उसे नंगा कर दिया।

स्कूटी से जा रही महिला ने विरोध किया

युवती को सरेआम सड़क पर नंगा किए जाने को उधर से गुजर रही एक महिला ने देखा। स्कूटी से जा रही महिला ने उसका विरोध किया तो आरोपी उस पर भी आक्रामक हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में यह वीडियो भी वायरल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शख्स को काबू में किया और उसे हिरासत में लिया।

आसपास की महिलाओं ने न्यूड की गई युवती को नीली पॉलिथीन में लपेटा

पुलिस द्वारा आरोपी को अरेस्ट करने के बाद आसपास की महिलाएं, पीड़िता युवती की मदद को पहुंची। उन लोगों ने न्यूड युवती को एक नीली पॉलिथी में लपेटा। फिर उसे कपड़े दिए गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी व्यक्ति युवती के साथ बदसलूकी करते हुए उसके कपड़े फाड़ रहा था लेकिन आरोपी की मां वह चुपचाप देखती रही और एकबार भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की।

पुलिस ने किया केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के बाद उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ धारा 354 (बी), 323, 506 आर/डब्ल्यू 34, (शील भंग करना, आपराधिक हमला और धमकी, और एक सामान्य कारण के लिए आपराधिक इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी को अलॉट हुआ पुराना बंगला: सदस्यता छीन जाने के बाद सरकार ने खाली कराया था आवास

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video