राहुल गांधी को अलॉट हुआ पुराना बंगला: सदस्यता छीन जाने के बाद सरकार ने खाली कराया था आवास

लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद मंगलवार को उनका पुराना सरकारी बंगला अलॉट कर दिया गया है।

Rahul Gandhi Bungalow alloted: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मानहानि केस में राहत मिलने के बाद सोमवार को उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई। लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद मंगलवार को उनका पुराना सरकारी बंगला अलॉट कर दिया गया है। राहुल गांधी को लोकसभा की आवास कमेटी ने 12 तुगलक लेन वाला आवास आवंटित कर दिया है। यह बंगला, बीते दिनों लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद उनसे खाली कराया गया था।

अप्रैल में खाली कराया गया था बंगला

Latest Videos

मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा दिए जाने के बाद लोकसभा से उनको अयोग्य करार दिया गया था। सांसदी छीन जाने के बाद उनको बंगला खाली करने का नोटिस मिला था। राहुल गांधी ने प्रोटोकॉल के अनुरूप, अप्रैल में मध्य दिल्ली में अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया। लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने उन्हें अपना आधिकारिक बंगला खाली करने के लिए कहा था। राहुल गांधी को बंगला 2005 में अलॉट किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट से मिली राहुल गांधी को राहत

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हालांकि उनकी टिप्पणियां अच्छी नहीं थीं लेकिन संसद से उनकी अयोग्यता उनके मतदाताओं को प्रभावित करेगी। सूरत कोर्ट की अधिकतम सजा पर सवाल उठाते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी सजा को स्टे कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद वायनाड सांसद के रूप में राहुल गांधी की वापसी हो गई। सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाली की अधिसूचना जारी की।

दरअसल, पीएम मोदी के सरनेम के बारे में उनकी टिप्पणियों पर मानहानि मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद मार्च में गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली में पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "सभी चोरों का सामान्य उपनाम 'मोदी' कैसे है?"

यह भी पढ़ें:

चंद्रमा की आर्बिट में हमारा चंद्रयान-3: चांद की सतह पर उतरने के लिए बढ़ा रहा कदम…

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा