
तिरुअनंतपुरम. मकर संक्रांति पर केरल पर्यटन विभाग के बीफ डिश वाले ट्वीट पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा ने केरल में सीएम पी विजयन की अगुआई वाली लेफ्ट सरकार पर हिंदू भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
उधर, विवाद बढ़ने के बाद केरल में पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा, इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। यहां केरल में खानपान का धर्म के साथ कोई लेना देना नहीं है।
क्या है मामला?
मकर संक्रांति पर केरल पर्यटन विभाग ने एक ट्वीट किया था। इसमें बीफ डिश का जिक्र था। इसमें यह डिश बनाने की विधि भी लिखी थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध किया था।
भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने लेफ्ट सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, केरल सरकार हिंदूओं की भावनाओं से खिलवाड़ क्यों कर रही है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है। केरल सरकार को विज्ञापन को वापस लेना चाहिए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.