Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर मुस्लिम लीग के नेता ने कह दी इतनी बड़ी बात, जानें

पनक्कड़ सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल ने कहा कि मंदिर एक अदालत के आदेश के आधार पर बना है। इसके बाद अब मस्जिद का निर्माण होने वाला है। ये दोनों अब भारत का हिस्सा हैं।

sourav kumar | Published : Feb 5, 2024 1:39 AM IST

राम मंदिर। केरल में कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की केरल यूनिट के प्रमुख पनक्कड़ सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल राम मंदिर को लेकर दिए अपने बयान के बाद विवादों में आ गए हैं। एक वायरल वीडियो में उन्होंने कहा था कि राम मंदिर और शहर में प्रस्तावित मस्जिद देश में धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि ये वो मंदिर है, जिसकी पूजा देश के अधिकांश लोग करते हैं और जो अब एक वास्तविकता है। हम उससे पीछे नहीं हट सकते। हमें इसके खिलाफ विरोध करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

पनक्कड़ सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल ने कहा कि मंदिर एक अदालत के आदेश के आधार पर बना है। इसके बाद अब मस्जिद का निर्माण होने वाला है। ये दोनों अब भारत का हिस्सा हैं। राम मंदिर और प्रस्तावित बाबरी मस्जिद दो सबसे अच्छे उदाहरण हैं, जो हमारे देश की धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करते हैं। ये सारी बातें एक वायरल वीडियो में कही गई है।

इंडियन नेशनल लीग ने दी प्रतिक्रिया

HT अंग्रेजी की रिपोर्ट के मुताबिक IUML नेता का वीडियो राम मंदिर के उद्घाटन के 2 दिन के बाद का बताया जा रहा है। वीडियो में उन्होंने अदालत के आदेश उल्लेख करते हुए जानकारी दी, जो नवंबर 2019 में मंदिर के निर्माण के हक में लिया गया था। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि उत्तर प्रदेश के मंदिर के साथ-साथ मस्जिद के लिए एक वैकल्पिक स्थान आवंटित किया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, "हम जानते हैं कि बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने नष्ट कर दिया था, लेकिन भारतीय मुसलमानों ने इससे परिपक्व तरीके से निपटा।" उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केरल की CPI (M) के नेतृत्व वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) सरकार के गठबंधन सहयोगी और इंडियन नेशनल लीग (INL) के एक वरिष्ठ सदस्य एनके अब्दुल अज़ीज़ ने कहा कि आम IUML कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेंगे।

BJP पर राजनीतिकरण करने का आरोप

केरल यूनिट के प्रमुख पनक्कड़ सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल की ओर से राम मंदिर पर दिए गए बयान पर अनुभवी IUML नेता पीके कुन्हालीकुट्टी और विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) अयोध्या मुद्दे का 'राजनीतिकरण' करने की कोशिश कर रही है और थंगल केवल चेतावनी दे रहे हैं।लोगों को उस 'जाल' में नहीं फंसना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: आज दिल्ली के मौसम का क्या रहने वाला है हाल? जाने अगले 7 दिन का तापमान

Share this article
click me!