केरल में तबाही के 5 SHOCKING VIDEO, Wayanad Landslide ने खेला मौत का खेल

केरल में भारी बारिश और इसके चलते हुए भूस्खलन (Kerala Landslide) ने 89 लोगों की जान ली है। बाढ़ से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बचाव अभियान के लिए सेना और NDRF के जवानों को तैनात किया गया है।

 

वायनाड। केरल में भारी बारिश (Kerala heavy rain) ने कहर ढाया है। सबसे अधिक नुकसान वायनाड (Wayanad Landslide) जिले में हुआ है। वायनाड के मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में मंगलवार सुबह बड़े भूस्खलन हुए। इसके चलते 89 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हुए। सैकड़ों अन्य के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ और सेना के जवानों को बुलाया गया है। बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के पांच खास वीडियो हम आपके लिए लाए हैं।

Latest Videos

बारिश और भूस्खलन से मुंदक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यहां के कई लोगों के चालियार नदी में बह जाने की आशंका है। भारतीय सेना ने बताया है कि मेडिकल टीमों सहित 225 जवानों को तैनात किया गया है। वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर, एक Mi-17 और एक ALH (एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर) को बाढ़ राहत अभियान में लगाया गया है।

बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाल रहे एनडीआरएफ के जवान

बाढ़ के चलते दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। एनडीआरएफ के जवान बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं। नदियां पूरी तरह उफना गईं हैं। पुल तक पानी पहुंच गया है। केरल की मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है वायनाड में एक पुल जो प्रभावित क्षेत्रों को निकटतम शहर चूरलमाला से जोड़ता था बह गया है।

नरेंद्र मोदी की घोषणा-भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारों को मिलेगी 2 लाख रुपए की सहायता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की है। उन्हें संकट से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए मिलेंगे।

राहुल गांधी ने जताया शोक

वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने X पर पोस्ट कहा कि वे भूस्खलन और इसके कारण हुई जानमाल की हानि से बहुत दुखी हैं। उन्होंने लिखा, "मैंने केरल के सीएम और वायनाड के डीएम से बात की है। मैं केंद्रीय मंत्रियों से बात करूंगा और वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूंगा। मैं सभी यूडीएफ कार्यकर्ताओं से बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता करने का आग्रह करता हूं।"

यह भी पढ़ें- वायनाड में भूस्खलन: मृतकों की संख्या पहुंची 70, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

केरल में रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर और इडुक्की जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें- Waynad landslide: मदद को आगे आए तमिलनाडु सीएम स्टालिन, 5 करोड़ सहयोग की घोषणा

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh