नेशनल न्यूज। केरल के वायनाड में हुई लैंड्सलाइड की घटना में अब तक 70 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ चुकी है। अभी भी काफी सारे लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। त्रासदी के समय में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने केरल में पीड़ितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाए हैं। स्टालिन ने वायनाड घटना को लेकर 5 करोड़ रुपये की सहयोग राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बातचीत कर घटना पर दुख जताने के साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताया दुख
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि वायनाड में हुई भूस्खलन त्रासदी से प्रभावित केरल वासियों के लिए तमिलनाडु हर तरह की मदद के लिए पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है। स्टालिन ने कहा कि वायनाड में हुए हादसे को देखते हुए हमने अपने स्तर पर एक छोटी सी मदद राशि देकर सहायता के लिए एक कदम बढ़ाया है। पीड़ितों की मदद के लिए आईएएस अधिकारियों के नेतृत्व में दो टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा घटनास्थल पर डॉक्टरों की रिलीफ टीम के अलावा रेस्क्यू टीम को भी भेजा जाएगा।
पढ़ें वायनाड में भूस्खलन: मृतकों की संख्या पहुंची 70, PM ने किया मुआवजे का ऐलान
पीएम मोदी ने भी पिनाराई से बात की
वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद पीएम मोदी ने भी केरल की सीएम पिनाराई से बातचीत की और मृतकों के लिए दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजे का ऐलान करने के साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने वायनाड के हालात के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने केंद्र की ओर से बचाव कार्य में जो भी मदद की जरूरत हो उसे तुरंत उपलब्ध कराने की भी बात कही। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी वायनाड की घटना पर दुख जताते हुए हर संभव मदद के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। वायनाड में मुंडक्कई, चूरलमाला और अट्टामा गांवों में मंगलवार भोर में भूस्खलन की घटना हुई थी।