वायनाड हादसा: स्टालिन ने केरल को 5 करोड़ की मदद भेजी

केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन में 70 से ज़्यादा लोगों की मौत पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने दुख जताया है और 5 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है। स्टालिन ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Yatish Srivastava | Published : Jul 30, 2024 10:14 AM IST / Updated: Jul 30 2024, 04:21 PM IST

नेशनल न्यूज। केरल के वायनाड में हुई लैंड्सलाइड की घटना में अब तक 70 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ चुकी है। अभी भी काफी सारे लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। त्रासदी के समय में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने केरल में पीड़ितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाए हैं। स्टालिन ने वायनाड घटना को लेकर 5 करोड़ रुपये की सहयोग राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बातचीत कर घटना पर दुख जताने के साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताया दुख
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि वायनाड में हुई भूस्खलन त्रासदी से प्रभावित केरल वासियों के लिए तमिलनाडु हर तरह की मदद के लिए पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है। स्टालिन ने कहा कि वायनाड में हुए हादसे को देखते हुए हमने अपने स्तर पर एक छोटी सी मदद राशि देकर सहायता के लिए एक कदम बढ़ाया है। पीड़ितों की मदद के लिए आईएएस अधिकारियों के नेतृत्व में दो टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा घटनास्थल पर डॉक्टरों की रिलीफ टीम के अलावा रेस्क्यू टीम को भी भेजा जाएगा।

Latest Videos

पढ़ें  वायनाड में भूस्खलन: मृतकों की संख्या पहुंची 70, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

पीएम मोदी ने भी पिनाराई से बात की
वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद पीएम मोदी ने भी केरल की सीएम पिनाराई से बातचीत की और मृतकों के लिए दो-दो लाख  और घायलों को 50-50 हजार मुआवजे का ऐलान करने के साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने वायनाड के हालात के  बारे में भी बातचीत की। उन्होंने केंद्र की ओर से बचाव कार्य में जो भी मदद की जरूरत हो उसे तुरंत उपलब्ध कराने की भी बात कही। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी वायनाड की घटना पर दुख जताते हुए हर संभव मदद के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। वायनाड में मुंडक्कई, चूरलमाला और अट्टामा गांवों में मंगलवार भोर में भूस्खलन की घटना हुई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा