Kumar Vishwas को मिली Y Category की सुरक्षा, खालिस्तान विवाद के चलते बढ़ गया था खतरा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ (CRPF) के जवान भी तैनात रहेंगे। आईबी की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों से संबंध रखने संबंधी बयान के चलते इन दिनों चर्चा में आए प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ (CRPF) के जवान भी तैनात रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईबी की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया है। 

खुफिया एजेंसी के अनुसार खालिस्तान विवाद के चलते कुमार विश्वास को खतरा बढ़ गया था। इस संबंध में कुमार विश्वास ने कहा कि न तो मैंने वाई श्रेणी की सुरक्षा मांगी और न ही मुझे चाहिए। मुझे सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है। अपने नागरिकों की सुरक्षा के बारे में सोचना एजेंसियों और सरकार का काम है।

Latest Videos

दरअसल, आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उनके संबंध खालिस्तान समर्थकों के साथ हैं। उन्होंने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि वह एक दिन या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र देश (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री। यह मामला सामने आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निवेदन पर गृह मंत्रालय कुमार विश्वास द्वारा अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों की जांच करा रही है। बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान होने वाला है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल पर लगे खालिस्तान समर्थकों से संबंध रखने के आरोप के चलते राजनीतिक माहौल गर्म है। 

यह भी पढ़ें- Khalistan controversy: अरविंद केजरीवाल ने कवि कहकर ली थी कुमार विश्वास की चुटकी, कवियों ने कहा- मांगें माफी

अरविंद केजरीवाल के घर आते थे खालिस्तान समर्थक 
कुमार विश्वास अपने आरोप पर कायम हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि 2017 में हुए पंजाब विधानसभा के चुनाव के दौरान खालिस्तान समर्थक अरविंद केजरीवाल के घर आते थे। वे लोग बैठकें करते थे। मैंने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा था। वह देश को यह बताएं कि क्या पिछले चुनाव में उनके घर पर आतंकी संगठन से सिम्पैथी रखने वाले लोग, बात कराने वाले लोग, आते थे या नहीं। जब मैंने इसपर आपत्ति उठाई थी तो पंजाब की मीटिंग से मुझे बाहर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- Kumar Vishwas ने कहा- Arvind Kejriwal के घर आते थे खालिस्तान समर्थक, मैंने रंगे हाथ पकड़ी थी मीटिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice