कांग्रेस पर किरेन रिजीजू का बड़ा हमला, बताया- क्या है कांग्रेस की 'डोनेट फॉर डायनेस्टी' स्कीम

Published : Dec 16, 2023, 02:28 PM IST
Kiren Rijiju

सार

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पैसों की डकैती पकड़े जाने के बाद कांग्रेस पार्टी एक नई स्कीम लेकर आई है, जिसे डोनेट फॉर डायनेस्टी कहते हैं। 

Kiren Rijiju Post. पूर्व केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है। रिजीजू ने कहा कि कांग्रेस एक नई स्कीम लेकर आई है, जिसे डोनेट फॉर डायनेस्टी नाम दिया है। रिजीजू ने कहा कि यह स्कीम राजवंश की लाइफ स्टाइल को बेहतर बनाने के लिए लाई गई है। जब लोग विलासिता का जीवन जीने के आदी हो जाते हैं तो इस तरह की योजनाएं लाई जाती हैं। बीजेपी नेता ने यह हमला कांग्रेस की नई फंडिंग स्कीम डोनेट फॉर देश पर कटाक्ष किया है।

क्या है कांग्रेस की डोनेट फॉर देश योजना

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि कांग्रेस पार्टी ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कैंपेन लांच कर रही है। इस अभियान का नाम डोनेट फॉर देश रखा गया है। वेणुगोपाल ने कहा कि यह योजना महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड की तरह है। गांधीजी ने 1920-21 में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए तिलक स्वराज फंड शुरू किया था। वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी 18 दिसंबर को दिल्ली में यह योजना लांच करेगी। कहा कि हम अपने प्रदेश लेवल के कार्यालय अधिकारियों, डीसीसी प्रेसीडेंट्स, पीसीसी प्रेसीडेंट् और ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पदाधिकारियों से कम से कम 1380 रुपए इस फंड में दान करने की अपील करते हैं।

 

 

कांग्रेस सांसद के घर मिले करोड़ों

हाल ही में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से आयकर विभागन ने 351 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि कैश बरामद की है। करीब चार दिनों तक आयकर विभाग के 80 से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों ने कैश की गिनती की। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस पर करारा वार किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला था। इसके तुरंत बाद कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बयान दिया कि धीरज साहू के बिजनेस से कांग्रेस पार्टी का कुछ भी लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें

चुनावी बांड से चंदे में इन 5 क्षेत्रीय दलों ने मारी बाजी, जानें किस पार्टी की कितनी बढ़ गई कमाई

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला