
Kiren Rijiju On Rahul Gandhi: किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ग्यानीश कुमार पर ‘वोट चोरी’ का आरोप दोहराया। राहुल गांधी ने कहा था, “सुबह 4 बजे उठो, 37 सेकेंड में दो वोट डिलीट करो, फिर सो जाओ।” किरन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी को यह स्वीकार करना चाहिए कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस असफल रही है, जिसके कारण पार्टी को कई चुनावों में हार का सामना करना पड़ा और देश के युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने लगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “गरीब, किसान और आम लोग पीएम मोदी को अपना नेता मानते हैं। चुनाव हारने के बाद अगर राहुल गांधी अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए सिस्टम को दोष देते रहते हैं, तो इसे कोई स्वीकार नहीं कर सकता। देश बदल गया है और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति कर रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी जैसे लोग उस इंजन को रोकना चाहते हैं जो भारत को आगे बढ़ा रहा है।”
इससे पहले, राहुल गांधी ने अपने गुरुवार के पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन का 37 सेकंड का वीडियो साझा किया था। उन्होंने दावा किया कि इसमें उनके आरोपों के 100 प्रतिशत बुलेट-प्रूफ सबूत हैं। इस क्लिप में उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर 2022 की सुबह 4 बजे किसी ने 36 सेकंड के अंदर वोटर रोल से दो नाम हटाने के फॉर्म खोले, भरे और सबमिट कर दिए। राहुल गांधी ने कहा, “सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोट हटा दो, फिर सो जाओ। इसी तरह वोट चोरी हुई। चुनाव की निगरानी करने वाले जागते रहे, लेकिन चोरी होते देख भी चोरों की रक्षा कर रहे थे।”
गुरुवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए फर्जी लॉगिन और दूसरे राज्यों के फोन नंबर का इस्तेमाल किया गया, और यह काम एक 'सेंट्रलाइज्ड सॉफ्टवेयर' के जरिए किया गया। उन्होंने कर्नाटक के आलंद इलाके के मामले को उदाहरण के तौर पर पेश किया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.