पालघर के केमिकल फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, एक मजदूर की हुई मौत, कई घायल

Published : Sep 19, 2025, 11:02 AM IST
Palghar Blast

सार

Palghar Chemical Factory Explosion: पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में धातु और एसिड मिलाते समय जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Palghar Chemical Factory Explosion: महाराष्ट्र के पालघर जिले के MIDC में गुरुवार शाम एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक से बड़ा विस्फोट हुआ। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में हुई। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद दमकल और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।
 

केमिकल फैक्ट्री में अचानक से हुआ विस्फोट

प्रशासन के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब फैक्ट्री के अंदर धातु और एसिड को मिलाया जा रहा था। इस प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया, जिससे फैक्ट्री में मौजूद कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए। घायलों को तुरंत पास के धवले अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, घटनास्थल से कुछ दूरी पर दो और मजदूर घायल हुए, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: मालेगांव 2008 ब्लास्ट केस में बरी 7 आरोपियों और NIA को बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्यों भेजा नोटिस?

दमकल और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची

पालघर के इस औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रही ऐसी दुर्घटनाओं ने मजदूरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। धमाके के तुरंत बाद दमकल और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामला दर्ज करने के लिए अधिकारियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर: राष्ट्रपति भवन में 5 खास मोमेंट्स की PHOTOS
हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बाइलेटरल मीटिंग, क्या होंगे बड़े समझौते? देंखे आकर्षक तस्वीर