Iphone 17 Launch In India: iPhone 17 का क्रेज! दिल्ली से मुंबई तक मॉल के बाहर लगी लंबी कतारें, देखें Video

Published : Sep 19, 2025, 09:38 AM IST
Iphone 17 Launch In India

सार

Iphone 17 Launch In India: iPhone 17 के लॉन्च के साथ ही लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दिल्ली और मुंबई में लोग रात 12 बजे से ही मॉल के बाहर लंबी कतार में खड़े होकर नया फोन लेने का इंतजार करते नजर आए।

Iphone 17 Launch In India: एप्पल ने आखिरकार अपना iPhone 17 लॉन्च कर दिया है, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस नए फोन को लेकर लोगों में इतना क्रेज देखने को मिला कि एक दिन पहले ही यानी 18 सितंबर की शाम से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। दिल्ली और मुंबई में आई ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में iPhone 17 के लिए कितना उत्साह है। दिल्ली के साउथ दिल्ली स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल, साकेत में लोग फोन खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से ही कतार में खड़े हो गए। वसंत कुंज इलाके में भी लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।

एप्पल ने लॉन्च किया iPhone 17 

फोन खरीदने के लिए इतनी लंबी लाइन इसलिए लगी क्योंकि ग्राहक नए iPhone मॉडल को सबसे पहले पाने के लिए उत्साहित थे। लोग रात के 12 बजे से ही मॉल के बाहर खड़े रहे ताकि सुबह फोन लॉन्च होते ही इसे खरीद सकें। ऐसी लंबी कतारें अक्सर नए और लोकप्रिय उत्पादों के लॉन्च के समय देखने को मिलती हैं। अब iPhone 17 के लिए भी यही नजारा सामने आया है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित Apple शोरूम के बाहर भी सैकड़ों लोग खड़े नजर आए। कुछ लोग 7 से 8 घंटे से इंतजार कर रहे थे, जबकि कई लोगों ने पहले ही iPhone 17 की बुकिंग कर रखी थी। मजेदार बात यह रही कि जिन लोगों की बुकिंग नहीं हो पाई, वे भी उम्मीद में लाइन में खड़े थे कि शायद उन्हें भी नया iPhone मिल जाए।

यह भी पढ़ें: ट्राई सर्विस एजुकेशन कोर और संयुक्त सैन्य स्टेशन सेनाओं से भविष्य के लिए तैयार होगी सेनाएं

क्या है iPhone 17 Pro की कीमत?

Apple के नए iPhone मॉडल्स अब भारत में भी मिल रहे हैं। iPhone 17 Pro की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से है। iPhone 17 के लॉन्च ने फिर से दिखा दिया कि भारत में Apple का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इस फोन का नया और आकर्षक रंग लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। साथ ही, लंबी बैटरी लाइफ और शानदार कैमरा क्वालिटी ने युवाओं से लेकर बिजनेस क्लास तक हर किसी का ध्यान खींचा है।
 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर: राष्ट्रपति भवन में 5 खास मोमेंट्स की PHOTOS
हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बाइलेटरल मीटिंग, क्या होंगे बड़े समझौते? देंखे आकर्षक तस्वीर