सारी बात पक्की फिर भी लोकसभा में बेवफा निकला विपक्ष, किरन रिजिजू ने जमकर धोया

सारी बात पक्की फिर भी लोकसभा में बेवफा निकला विपक्ष, किरन रिजिजू ने जमकर धोया

Gaurav Shukla   | ANI
Published : Jul 22, 2025, 03:29 PM IST

लोकसभा में हंगामे के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने विपक्षी सांसदों पर टिप्पणी की। उन्होंने हो रहे इस हंगामे पर सवाल खड़े किए और विपक्ष पर सदन न चलने देने का आरोप लगाया। 

लोकसभा में मंगलवार को भी विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। इस दौरान किरेन रिजीजू ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर बात की गई थी और उसका समय भी तय किया गया है। लेकिन विपक्ष एक साथ सभी मुद्दों पर चर्चा चाहता है यह कैसे हो सकता है। हर समय यहां तख्तियां लेकर नियम के विरुद्ध प्रदर्शन होता है मैं उसका खंडन करता हूं, यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सभी विपक्ष के एमपी सुन रहे हैं। इस तरह से पोस्टर बैनर लेकर सदन को डिस्टर्ब करना गलत है। अगर विपक्ष चर्चा चाहता है तो यह हंगामा बंद करना होगा। देश के करोड़ों रुपए को हंगामा करके बर्बाद किया जा रहा है। सदन का समय बर्बाद किया जा रहा है। 
 

12:19कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक, बेटी बोली- ‘अगर पिता ने कुछ किया तो…’
04:22लखनऊ में रहस्यमयी मौतें! प्रेरणा स्थल के पास 160 से ज्यादा भेड़ें कैसे मरीं?
19:30‘5 साल BJP की चोली में असम सरकार डाल दो!’- Assam में Amit Shah की दहाड़
03:58कुलदीप सेंगर जमानत मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – ‘इस अपराधी को किसी केस में जमानत न मिले!’
03:04Aravalli Hills Case : अरावली पर SC ने अपने ही फैसले पर लगाई रोक, पूछे 5 सवाल
07:51Unnao Case: SC ने कुलदीप सेंगर को नोटिस जारी किया, जानिए क्यों रोकी जमानत?
03:06Delhi–NCR में इतना घना कोहरा क्यों? वो वजह कोई नहीं बता रहा!
07:3929 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: दिल्ली में घना कोहरा बन गया मुसीबत, टेंशन दे गई ये एडवाइजरी
03:04Train Accident Breaking: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, मचा हाहाकार | Andhra Pradesh
05:57दिग्विजय सिंह ने PM मोदी की पुरानी तस्वीर क्यों शेयर की?
Read more