टीम इंडिया के 1983 वर्ल्ड कप हीरो की पत्नी का निधन

1983 के एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आज़ाद की पत्नी का आज निधन हो गया है. इस खबर के बारे में पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 2, 2024 10:45 AM IST

नई दिल्ली: 1983 के एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आज़ाद की पत्नी पूनम का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद कीर्ति आज़ाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के जरिए दी है.

"मेरी पत्नी पूनम अब नहीं रहीं. आज दोपहर 12:40 पर पूनम का निधन हो गया. आप सभी की संवेदनाओं के लिए धन्यवाद" - कीर्ति आज़ाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा.

Latest Videos

 

कीर्ति आज़ाद द्वारा यह खबर साझा करते ही AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की, "आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. अल्लाह आपको इस दुख की घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करे."

क्रिकेट के बाद अब राजनीति में सक्रिय कीर्ति आज़ाद वर्तमान में पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर क्षेत्र से सांसद हैं. कीर्ति आज़ाद की पत्नी के निधन पर TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक व्यक्त किया है.

 

"पूनम झा आज़ाद के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. हमारे पार्टी के सांसद और विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य कीर्ति आज़ाद की पत्नी का निधन हो गया है. पूनम को मैं लंबे समय से जानती थी. मुझे पता था कि वह पिछले कुछ सालों से गंभीर रूप से बीमार थीं. कीर्ति और उनके परिवार ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि वह कीर्ति और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें." - ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.

कीर्ति आज़ाद ने भारत के लिए 7 टेस्ट और 25 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 135 रन और 269 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में वह क्रमशः 3 और 7 विकेट ही ले पाए थे.

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ