Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक, 'जब तक केस वापस नहीं, घर वापसी नहीं होगी'

संयुक्त किसान मोर्चा  (Sanyukta Kisan Morcha) की सिंघु बॉर्डर पर 7 दिसंबर को फिर बैठक हुई। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं होते, आंदोलन जारी रहेगा।

नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा  (Sanyukta Kisan Morcha) की सिंघु बॉर्डर पर 7 दिसंबर को फिर बैठक हुई। किसान नेताओं का आरोप है कि सरकार आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। नेताओं ने कहा कि 4 दिसंबर को हुई बैठक में मोर्चा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) आदि मुद्दे को लेकर अपनी तरफ से 5 नाम सरकार को भेज दिए थे, लेकिन बातचीत का अभी तक कोई न्यौता नहीं मिला है। इस बीच सड़क खाली करने को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है। किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने बैठक से पहले कहा-हमने 5 सदस्यीय समिति बनाई है जिससे सरकार हमारे मुद्दों पर बात कर स्पष्ट करे लेकिन कल तक उनसे कोई बात नहीं हुई। आज हमारी बैठक है, बैठक में हम समिति से पूछेंगे और वो जो रिपोर्ट करेंगे उसके आधार हम आगे काम करेंगे। केस वापस नहीं होंगे तो घर वापसी नहीं होगी।

इन मुद्दों पर अड़े हुए हैं किसान
तीनों कृषि कानून(AgricultureBill) रद्द होने के बावजूद किसान संगठन आंदोलन पर अड़े हुए हैं। किसान नेता राकेश टिकैत MSP पर गारंटी नहीं मिलने तक आंदोलन पर अड़े रहने की बात कह चुके हैं, हालांकि पंजाब के किसान आंदोलन खत्म करने की बात करते आ रहे हैं। BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत कह चुके हैं कि भारत सरकार जब तक चाहेगी तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा। मोर्चा ने सरकार से बातचीत के लिए 5 सदस्यों की टीम बनाई है। इसमें-पंजाब से बलबीर राजेवाल,हरियाणा से गुरनाम सिंह चढूनी, उत्तर प्रदेश से युद्धवीर सिंह,मध्य प्रदेश से शिव कुमार कक्का और महाराष्ट्र से अशोक धवले शामिल हैं। किसान नेता MSP पर कानून, मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा आदि जैसी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट में सड़कें खोलने को लेकर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली की सड़कों को खोलने की मांग पर सुनवाई चल रही है। इससे पहले 21 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी। पिछले एक साल से जारी आंदोलन के चलते सड़कें बाधित हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने  गुरुनानक देवजी की 552वीं जयंती(Guru Nanak Jayanti 2021) पर 19 नवंबर को तीनों कृषि कानून(AgricultureBill) रद्द करने का ऐलान किया था। इसके बाद संसद के शीतकालीन सत्र(winter session of parliament) के पहले ही दिन 29 नवंबर को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra singh Tomar) ने कृषि कानून समाप्त करने वाले विधेयक 2021 को दोनों सदनों में पेश कर दिया था। उसे मंजूरी के बाद राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर करने भेज दिया था।

यह भी पढ़ें
Putin India Visit: रूस-भारत के बीच 28 MoU पर हुए साइन, 10 साल के लिए रक्षा क्षेत्र में सहयोग कार्यक्रम तय
जब Parliament में शराब का बोतल लेकर पहुंचे BJP के युवा MP, जानिए क्यों सरकार पर लगाया आरोप
Putin In India : रूसी राष्ट्रपति ने कहा-भारत को भरोसेमंद पार्टनर, मोदी बोले-दुनिया बदली हमारी दोस्ती न बदली

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन