बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के चुनाव आयोग से निगम चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत की है। दोबारा मतदान कराने की मांग को लेकर वह धरने पर बैठ गए।
कोलकाता। कोलकाता नगर निगम चुनाव (Kolkata Municipal Corporation Elections) में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर वोट लूटने का आरोप लगाया है। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के चुनाव आयोग से निगम चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत की है। BJP नेताओं के साथ चुनाव आयोग पहुंचे शुभेंदु ने कहा कि हमने आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।
शुभेंदु ने कहा कि हम CCTV फुटेज की फॉरेंसिक जांच चाहते हैं। चुनाव के दौरान आज कई भाजपा एजेंटों को पीटा गया। यह सुरक्षा में एक बड़ी चूक है। कोलकाता पुलिस की मिलीभगत से TMC ने वोटों की लूट की है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर BJP कोर्ट में भी जाएगी। रविवार को हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव का मतदान फिर से कराने की मांग को लेकर शुभेंदु अधिकारी भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य चुनाव आयुक्त कार्यालय के अंदर धरने पर बैठ गए।
जेपी नड्डा ने कहा- यह लोकतंत्र के लिए नहीं अच्छा
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निराशा व्यक्त की कि ममता बनर्जी राज्य चुनाव आयोग का दौरा करते समय एलओपी शुभेंदु अधिकारी के साथ मारपीट करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि केएमसी में व्यापक चुनावी कदाचार की खबरें आई हैं। अब प्रशासन का यह दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।
छिटपुट हिंसा के बीच 63 फीसद से ज्यादा वोट पड़े
बता दें कि राजनीतिक दलों में झड़प, प्रत्याशियों पर हमले, बूथों पर कब्जा, चुनाव एजेंटों की पिटाई, मतदाताओं को धमकी और बमबाजी के साथ रविवार को कोलकाता नगर निगम का चुनाव संपन्न हुआ। 63 फीसद से ज्यादा वोट पड़े। मतदान शुरू होने के साथ ही छिटपुट हिंसा का दौर शुरू हो गया था। ज्यादातर मामलों में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस पर उंगली उठी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि पार्टी के जिन नेता-कार्यकर्ताओं के खिलाफ अशांति के मामलों में लिप्त होने के आरोप साबित होंगे उनके खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ मतदान करने आईं मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं।
ये भी पढ़ें