भावुक हुए कर्नाटक CM, बोले-बाहर के लिए सीएम लेकिन अपने लोगों के लिए Basavraj, पद स्थायी नहीं-बसवराज स्थायी

लोगों के बीच सीएम बसवराज बोम्मई दो बार भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने याद किया कि जब भी वे बसवराज के रूप में अपने निर्वाचन क्षेत्र में आते थे, तो उन्हें कितने प्यार से 'रोटी' (ज्वार की रोटी) और 'नवने' (फॉक्सटेल बाजरा) चावल खिलाया जाता था। 

हावेरी। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री (CM) बसवराज बोम्मई (Basavraj Bommai) अपने हटाए जाने की अटकलों के बीच बेहद भावनात्मक संदेश दिया है। अपने निर्वाचन क्षेत्र शिगगांव (Shiggaon) में लोगों को संबोधित करते हुए बोम्मई ने कहा कि इस दुनिया में पद सहित कुछ भी स्थायी नहीं है। इस दुनिया में कुछ भी शाश्वत नहीं है। यह जीवन हमेशा के लिए नहीं है। हम नहीं जानते कि हम यहां कितने समय तक रहेंगे ऐसी स्थिति में, ये पद भी हमेशा के लिए नहीं हैं। मैं हर पल इस तथ्य से अवगत हूं।

सीएम नहीं आपके लिए केवल बसवराज

Latest Videos

बोम्मई ने कहा कि वह उनके लिए केवल 'बसवराज' हैं, मुख्यमंत्री नहीं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता रहा हूं कि इस जगह (शिगगांव) के बाहर मैं पहले गृह मंत्री और सिंचाई मंत्री था, लेकिन एक बार जब मैं अंदर था, तो मैं आप सभी के लिए सिर्फ 'बसवराज' बना रहा। आज एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं कह रहा हूं कि एक बार जब मैं शिगगांव आया, तो मैं बाहर का मुख्यमंत्री हो सकता हूं, लेकिन आपके बीच मैं वही बसवराज बोम्मई बना रहूंगा क्योंकि बसवराज नाम स्थायी है, पद नहीं।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र शिगगांव पहुंचे थे। मुख्यमंत्री बेलागवी जिले के कित्तूर की 19वीं शताब्दी की रानी कित्तूर रानी चेन्नम्मा की प्रतिमा का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। रानी चेन्नम्मा ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

सीएम बसवराज दो बार भावुक हो गए

लोगों के बीच सीएम बसवराज बोम्मई दो बार भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने याद किया कि जब भी वे बसवराज के रूप में अपने निर्वाचन क्षेत्र में आते थे, तो उन्हें कितने प्यार से 'रोटी' (ज्वार की रोटी) और 'नवने' (फॉक्सटेल बाजरा) चावल खिलाया जाता था। उन्होंने कहा कि मेरे पास कहने के लिए महान चीजें नहीं हैं। अगर मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सका, तो मेरे लिए यही काफी है। मेरा मानना ​​है कि आपके प्यार और विश्वास से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। मैं आपसे भावनात्मक तरीके से बात न करने की पूरी कोशिश करता हूं, लेकिन आप सभी को देखकर भावनाएं मुझे अभिभूत कर देती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ''उन्होंने हर पल और अपने हर काम में अपनी अंतरात्मा को हमेशा जगाए रखा।''

कुछ महीनों से बोम्मई को हटाए जाने की अफवाहें

कुछ दिनों से अफवाहें हैं कि बोम्मई की जगह कोई और ले सकता है। श्री बोम्मई ने 28 जुलाई को मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था। तत्कालीन सीएम बीएस येदियुरप्पा अपने दो साल के कार्यकाल को पूरा करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने येदियुरप्पा को हटाने का पूरा दबाव बना दिया था। 

यह भी पढ़ें:

Paika विद्रोह को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का दर्जा देने की उठी मांग, बरुनेई से भुवनेश्वर तक प्रोटेस्ट मार्च

ड्रैगन की काली करतूत: Pakistan, Sri Lanka का शोषण कर चुका China अब Bangladesh को तबाह करने में जुटा

Agni V के बाद अग्नि प्राइम का हुआ सफल परीक्षण, परमाणु बम ले जाने में सक्षम यह मिसाइल दुनिया की एडवांस टेक्नोलॉजी से है लैस

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस