जानें भारत में नेताओं को मिलती है कितने तरह की सुरक्षा, क्या है Y और Z सिक्योरिटी का मतलब

Published : Apr 17, 2023, 03:25 PM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 03:28 PM IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या किए जाने के बाद CM योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाए जाने की खबर सामने आई है। उन्हें पहले से ही Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है। वह भारत में सबसे अधिक सुरक्षा पाने वाले नेताओं में शामिल हैं।

PREV
15
खतरे के आधार पर मिलती है सुरक्षा

किस नेता के जीवन पर कितना खतरा है इसके आधार पर सुरक्षा दी जाती है। इसे Z+, Z, Y, और X कैटेगरी में बांटा गया है। खास लोगों को SPG (Special Protection Group), NSG (National Security Guards), ITBP (Indo-Tibetan Border Police) और CRPF (Central Reserve Police Force) के जवानों द्वारा सुरक्षा दी जाती है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा SPG के कमांडो करते हैं।

25
Z+ कैटेगरी सुरक्षा

Z+ भारत में सुरक्षा की सबसे ऊंची कैटेगरी है। इसमें हर वक्त 55 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इनमें 10 से अधिक NSG कमांडो शामिल होते हैं। हर कमांडो मार्शल आर्ट्स में एक्सपर्ट होता है। इसके साथ ही इनके पास अत्याधुनिक हथियार होते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कुछ अन्य नेताओं को अभी Z+ सुरक्षा मिली हुई है।

35
Z कैटेगरी सुरक्षा

Z कैटेगरी में सुरक्षा के लिए हर वक्त 22 जवान तैनात रहते हैं। इनमें 4-6 NSG के कमांडो होते हैं। इसके अलावा ITBP, CRPF और पुलिस के जवान भी मौजूद रहते हैं। योग गुरु बाबा रामदेव और अन्य लोगों को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।

45
Y कैटेगरी सुरक्षा

Y कैटेगरी सिक्योरिटी में आठ से अधिक सुरक्षाकर्मी हर वक्त तैनात रहते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और पुलिसकर्मी होते हैं। इसके साथ ही दो निजी सुरक्षा अधिकारी भी तैनात होते हैं। भारत में इस श्रेणी की सुरक्षा पाने वालों की संख्या काफी है।

55
X कैटेगरी सिक्योरिटी

X कैटेगरी में दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। कोई कमांडो नहीं होता। इसमें एक निजी सुरक्षा अधिकारी की तैनाती होती है। भारत में काफी संख्या में लोगों को इस श्रेणी की सुरक्षा मिलती है।

Recommended Stories