
कोलार. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर व्यापारिक प्रतिबंध लगा दिए हैं। केंद्र के इस फैसले का समर्थन करते हुए कोलार के किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर निर्यात पूरी तरह से बंद कर दिया है।
कोलार की एपीएमसी मार्केट पूरे एशिया में दूसरी सबसे बड़ी टमाटर मंडी है। यही वजह है कि कोलार जिले में उगाए जाने वाले बढ़िया टमाटर देश के ज़्यादातर राज्यों और विदेशों में निर्यात किए जाते हैं। जून और जुलाई टमाटर की फसल का समय होता है। इस दौरान कोलार के टमाटर पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, दुबई समेत कई देशों को भेजे जाते हैं।
इनमें से पाकिस्तान को आम तौर पर हर हफ्ते 800 से 900 टन टमाटर भेजे जाते थे। साथ ही, यहाँ के व्यापारियों के पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध थे, और वे टमाटर के अलावा आम और दूसरी सब्ज़ियाँ भी निर्यात करते थे। इससे यहाँ के किसानों और व्यापारियों का करोड़ों रुपये का कारोबार होता था। खासकर जून में सबसे ज़्यादा टमाटर निर्यात किए जाते थे।
यहाँ से लगभग 42 घंटे की यात्रा में ट्रक, लॉरी और टेंपो से सड़क मार्ग से इन्हें पाकिस्तान की सीमा तक पहुँचाया जाता है। वहाँ से पाकिस्तान और दूसरे पड़ोसी देशों के व्यापारी अपने वाहनों में भरकर ले जाते हैं। अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यहाँ के किसानों और व्यापारियों ने पाकिस्तान को टमाटर की सप्लाई न करने का फैसला किया है, ऐसा सी.एम.आर मंडी के मालिक और जेडीएस नेता सीएमआर श्रीनाथ कहते हैं।
पाकिस्तान को एक भी टमाटर नहीं देंगे
पुलवामा हमले के वक्त भी हमने पाकिस्तान को टमाटर निर्यात रोकने का फैसला लिया था। लेकिन, बाकी आतंकी हमलों के दौरान मानवीयता के नाते टमाटर दिए थे। लेकिन अब हमें नुकसान हुआ तो भी कोई बात नहीं, एक भी टमाटर पाकिस्तान को नहीं देंगे।