अब टमाटर के लिए तरसेगा पाकिस्तान, यहां के किसानों ने लिया बड़ा फैसला

Published : May 02, 2025, 10:16 AM IST
tomato

सार

पहलगाम हमले के बाद कोलार के किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर निर्यात बंद कर दिया है। एशिया की दूसरी सबसे बड़ी टमाटर मंडी, कोलार एपीएमसी, से हर हफ्ते 800-900 टन टमाटर पाकिस्तान भेजा जाता था, लेकिन अब यह व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है।

कोलार. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर व्यापारिक प्रतिबंध लगा दिए हैं। केंद्र के इस फैसले का समर्थन करते हुए कोलार के किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर निर्यात पूरी तरह से बंद कर दिया है।

कोलार की एपीएमसी मार्केट पूरे एशिया में दूसरी सबसे बड़ी टमाटर मंडी है। यही वजह है कि कोलार जिले में उगाए जाने वाले बढ़िया टमाटर देश के ज़्यादातर राज्यों और विदेशों में निर्यात किए जाते हैं। जून और जुलाई टमाटर की फसल का समय होता है। इस दौरान कोलार के टमाटर पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, दुबई समेत कई देशों को भेजे जाते हैं।

इनमें से पाकिस्तान को आम तौर पर हर हफ्ते 800 से 900 टन टमाटर भेजे जाते थे। साथ ही, यहाँ के व्यापारियों के पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध थे, और वे टमाटर के अलावा आम और दूसरी सब्ज़ियाँ भी निर्यात करते थे। इससे यहाँ के किसानों और व्यापारियों का करोड़ों रुपये का कारोबार होता था। खासकर जून में सबसे ज़्यादा टमाटर निर्यात किए जाते थे।

यहाँ से लगभग 42 घंटे की यात्रा में ट्रक, लॉरी और टेंपो से सड़क मार्ग से इन्हें पाकिस्तान की सीमा तक पहुँचाया जाता है। वहाँ से पाकिस्तान और दूसरे पड़ोसी देशों के व्यापारी अपने वाहनों में भरकर ले जाते हैं। अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यहाँ के किसानों और व्यापारियों ने पाकिस्तान को टमाटर की सप्लाई न करने का फैसला किया है, ऐसा सी.एम.आर मंडी के मालिक और जेडीएस नेता सीएमआर श्रीनाथ कहते हैं।

पाकिस्तान को एक भी टमाटर नहीं देंगे

पुलवामा हमले के वक्त भी हमने पाकिस्तान को टमाटर निर्यात रोकने का फैसला लिया था। लेकिन, बाकी आतंकी हमलों के दौरान मानवीयता के नाते टमाटर दिए थे। लेकिन अब हमें नुकसान हुआ तो भी कोई बात नहीं, एक भी टमाटर पाकिस्तान को नहीं देंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए