नाइट वॉक चैलेंज पूरा करने में महिलाओं से हारा ये शख्स, देने पड़े 4 लाख रुपए

Published : Feb 02, 2025, 12:42 PM IST
Man lost 4 lakh in night out

सार

केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा पर महिलाओं का मज़ाक उड़ाना एक शख्स को भारी पड़ गया। 15 किमी पैदल चलने के चैलेंज में महिलाओं ने बाजी मार ली और शख्स को अपने 4 लाख रुपये गंवाने पड़े।

कोलार के करांजिकाटे इलाके से एक दिलचस्प घटना सामने आई है। डिनर के बाद महिलाओं की एक सामान्य बातचीत अचानक एक फिटनेस चैलेंज में बदल गई। इस चैलेंज में एक शख्स को चार लाख रुपए गंवाने पड़े। डिनर करते हुए कुछ महिलाएं केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने की प्लानिंग कर रही थी तभी पास खड़े एक शख्स ने उनका मजाक उड़ाया और कहा कि यह यात्रा उनके लिए कठिन होगी। 

महिलाओं से हारा शख्स

शख्स के इस टिप्पणी पर महिलाओं ने इसका जवाब दिया कि वे इस यात्रा को पूरी तरह से करने की हिम्मत रखती हैं। इसके बाद शख्स ने फिर से उनका मजाक बनाते हुए कहा, "जो भी बिना रुके नारासपुरा (जो 15 किमी दूर है) तक चलेगा, उसे 10 ग्राम सोना मिलेगा" महिलाओं ने सोने की बजाय 4  लाख रुपये नकद की मांग की और शख्स की चुनौती को स्वीकार कर लिया। 

यह भी पढ़ें: सनातन धर्म आस्था नहीं, जीवन की कला’- शंकराचार्य निश्चलानंद EXCLUSIVE INTERVIEW

5 किलोमीटर चलने के बाद हुआ परेशान 

महिलाएं रात 10:45 बजे अपनी यात्रा पर निकल पड़ीं। एक कार उनके सामने रास्ता दिखा रही थी, दूसरी कार पीछे आ रही थी, और कुछ बाइकर उनका साथ दे रहे थे । इस तरह, महिलाएं अपनी रात की यात्रा शुरू कर दी। 5 किलोमीटर तक चलते ही शख्स की हालत खराब हो गई और वह पसीने से तरबतर हो गया।  महिलाएं अगले दिन सुबह 1:10 बजे नासपुरा पहुंच गईं। ये देखकर शख्स और उसके समर्थकों को काफी हैरानी हुई। शख्स ने हर महिला को 50,000 रुपये दिए और बाकी पैसे सप्ताहांत में देने का वादा किया।

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत