कोलकाता: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चलाया वाटर कैनन, देखें वीडियो

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर सचिवालय की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।

Vivek Kumar | Published : Aug 27, 2024 7:58 AM IST / Updated: Aug 27 2024, 02:39 PM IST

कोलकाता। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर (Kolkata Doctor Murder case) के साथ रेप और हत्या के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्य सचिवालय की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हावड़ा के संतरागाछी में पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।

 

Latest Videos

 

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हावड़ा ब्रिज और संतरागाछी में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव हो गया है। वाटर कैनन और आंसू गैंस के गोले दागे जाने के बाद तिरंगा लेकर मार्च शुरू करने वाले प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े पत्थर और ईंटें उठाकर पुलिस के जवानों को मारा गया। इसके चलते कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया है। हावड़ा ब्रिज पर प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए हैं।

 

 

 

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने की ये तैयारी

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए ममता बनर्जी की पुलिस पूरी कर रखी है। सड़कों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं। ड्रोन की मदद से हवाई निगरानी रखी जा रही है। हुगली नदी के उस पार स्थित राज्य सचिवालय नबान्न की सुरक्षा बेहद कड़ी की गई है।

सचिवालय से बाहर लगाई गई छह फुट ऊंची रेलिंग

सचिवालय की इमारत के बाहर छह फुट ऊंची रेलिंग और बैरिकेड्स लगाए गए हैं। जमीन को चार फुट गहराई तक खोदा गया है। सरकार ने BNSS की धारा 163 (CrPc की धारा 144 जैसी) लगा दी है। एक जगह पर पांच या इससे अधिक लोगों के जुटने पर रोक है।

पुलिस ने तय किया है कि कॉलेज स्क्वायर से आने वाले प्रदर्शनकारियों को विद्यासागर सेतु पार नहीं करने देना है। टर्फ व्यू रोड, हेस्टिंग्स, फर्लांग गेट और किडरपोर रोड पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। सचिवालय के आसपास ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है।

हावड़ा मैदान और संतरागाछी से दो जुलूस निकलने वाले हैं। दोनों जगहों पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। किडरपोर रोड, तारातला रोड, सर्कुलर गार्डन रीच, हाइड रोड, जेएल नेहरू रोड, रानी रासमोनी एवेन्यू, रेड रोड, डफरिन रोड, मेयो रोड, एजेसी बोस रोड, एसएन बनर्जी रोड, महात्मा गांधी ब्रेबोर्न रोड और हावड़ा ब्रिज पर गाड़ियों के चलने पर प्रतिबंध है।

यह भी पढ़ें- कोलकाता केस: ममता बनर्जी को हटाने शुरू हुआ नबन्ना मार्च, आखिर क्या है इसका मतलब

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News