दुर्गा पूजा पांडाल में लड़कियों ने पहना खतरनाक कपड़ा, वायरल हो रही बवाल तस्वीर

कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में कुछ मॉडल्स के कपड़ों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इनके पहनावे पर सवाल उठाए हैं और इसे धार्मिक आयोजन के लिए अनुचित बताया है।

कोलकाता: भारत के पश्चिम बंगाल और कोलकाता में दुर्गा पूजा देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। अधिकांश लोग अपने घरों में दुर्गा माँ की स्थापना करते हैं और सार्वजनिक रूप से भी कई जगहों पर दुर्गा पंडाल स्थापित किए जाते हैं। लेकिन भक्ति और श्रद्धा से भरे इस दुर्गा पूजा स्थल पर कुछ मॉडल्स के अश्लील कपड़े पहनकर आने से लोगों का गुस्सा भड़क गया। मिस कोलकाता 2016 की विजेता बताने वाली हेमोश्री भद्र और 2017 की मिस कोलकाता बताने वाली सन्नति मिश्रा नाम की ये दो मॉडल्स अपने शरीर के अंग प्रदर्शित करते हुए दुर्गा पंडाल में आईं, जिस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या धार्मिक आयोजन दुर्गा पूजा के दौरान इस तरह के कपड़े पहनना जरूरी है?

सन्नति द्वारा इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही लोगों ने गुस्सा जाहिर किया। सिर्फ कपड़े ही नहीं, दुर्गा पंडाल के सामने ये मॉडल्स चप्पल भी उतारने की बजाय हाई हील्स पहने हुए देवी के सामने फोटो खिंचवा रही थीं। एक ने साइड ओपन गाउन पहना था, जबकि दूसरी ने काली पैंट और लाल रंग का एक टॉप पहना था जो उसके शरीर के ऊपरी हिस्से को ढक नहीं रहा था। वहीं, एक और लड़की ने भगवा रंग की मिनी स्कर्ट और उसी रंग का एक टॉप पहना था। ये तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

Latest Videos

इतना ही नहीं, सन्नति ने लिखा, 'यह बहुत ही विद्रोही था, हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा हो सकता है, एक लड़की होने के नाते हम हमेशा अपने शरीर को 'बुरा' समझते हैं लेकिन जीवन ऐसा ही है, यह नए उदाहरण और अनुभव देता है।' यह तस्वीर तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कुछ लोगों ने कमेंट किया कि ये मॉडल नहीं, एडल्ट स्टार हैं।

अशर अहमद नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैं एक मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे इनके इस तरह के कपड़े पहनकर माँ के सामने खड़े होने पर शर्म आ रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पवित्र जगह पर इस तरह के कपड़े पहनकर खड़े होने पर मुझे एक मुस्लिम होने के नाते घिन आ रही है।' एक और यूजर ने लिखा, 'इस तरह के कपड़े पहनकर आप अपना शरीर नहीं, अपनी नंगी आत्मा दिखा रही हैं, यह महिला सशक्तिकरण नहीं है, यह धर्म का अपमान है। पंडाल के पास जूते-चप्पल पहनकर आप हद पार कर गई हैं।' कुल मिलाकर, धर्म से ऊपर उठकर कई लोगों ने इन मॉडल्स के पहनावे पर गुस्सा जाहिर किया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !