
Kolkata Law College Case: पश्चिम बंगाल में एक कानून की छात्रा से कथित बलात्कार के मामले में अब एक सिक्यूरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में हुई बलात्कार की इस घटना के संबंध में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
24 वर्षीय छात्रा का आरोप है कि 25 जून को उसके साथ कॉलेज परिसर में ही गैंगरेप किया गया कोलकाता पुलिस के मुताबिक लॉ कॉलेज के 55 वर्षीय सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है। एक कानून की छात्रा के साथ हुई इस गैंगरेप की घटना के बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा का सवाल उठा है।
इस घटना के संबंध में गार्ड की गिरफ्तारी से पहले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें से एक कॉलेज का पूर्व छात्र है जबकि दो मौजूदा सीनियर छात्र हैं। छात्रा के शिकायत दर्ज कराने के तुरंत बाद पुलिस ने अभियुक्तों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अब उस गार्ड को गिरफ्तार किया गया है जो घटना के वक्त परिसर की सुरक्षा में तैनात था।
यह भी पढ़ें: Air India फ्लाइट में महिला क्रू के साथ शर्मनाक हरकत: दुबई से जयपुर आ रहा था वो
इससे पहले कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए थे। कई अस्पतालों में मेडिकल छात्रों ने हड़ताल भी की थी। अब कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई इस घटना के बाद ममता बनर्जी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.