Kolkata Law College Case: तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अब सुरक्षा गार्ड भी हिरासत में

Published : Jun 28, 2025, 01:04 PM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 01:07 PM IST
Kolkata Law College Case

सार

Kolkata Law College Case: कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से बलात्कार मामले में चौथी गिरफ्तारी हुई है। 55 वर्षीय सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे पहले तीन छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Kolkata Law College Case: पश्चिम बंगाल में एक कानून की छात्रा से कथित बलात्कार के मामले में अब एक सिक्यूरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में हुई बलात्कार की इस घटना के संबंध में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बलात्कार के मामले में सिक्यूरिटी गार्ड गिरफ्तार

24 वर्षीय छात्रा का आरोप है कि 25 जून को उसके साथ कॉलेज परिसर में ही गैंगरेप किया गया कोलकाता पुलिस के मुताबिक लॉ कॉलेज के 55 वर्षीय सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है। एक कानून की छात्रा के साथ हुई इस गैंगरेप की घटना के बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा का सवाल उठा है।

इससे पहले तीन अभियुक्तों को किया गया था गिरफ्तार

इस घटना के संबंध में गार्ड की गिरफ्तारी से पहले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें से एक कॉलेज का पूर्व छात्र है जबकि दो मौजूदा सीनियर छात्र हैं। छात्रा के शिकायत दर्ज कराने के तुरंत बाद पुलिस ने अभियुक्तों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अब उस गार्ड को गिरफ्तार किया गया है जो घटना के वक्त परिसर की सुरक्षा में तैनात था।

यह भी पढ़ें: Air India फ्लाइट में महिला क्रू के साथ शर्मनाक हरकत: दुबई से जयपुर आ रहा था वो

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इससे पहले कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए थे। कई अस्पतालों में मेडिकल छात्रों ने हड़ताल भी की थी। अब कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई इस घटना के बाद ममता बनर्जी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें