कैलाश विजयवर्गीय हिरासत में, बिना इजाजत CAA के समर्थन में निकाल रहे थे रैली

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकता कानून के सपोर्ट में रैली निकाल रहे थे। आरोप है कि पश्चिम बंगाल के टॉलीगंज फेरी में रैली निकालने के लिए उन्होंने इजाजत नहीं ली थी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 10:01 AM IST / Updated: Feb 07 2020, 03:44 PM IST

कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकता कानून के सपोर्ट में रैली निकाल रहे थे। आरोप है कि पश्चिम बंगाल के टॉलीगंज फेरी में रैली निकालने के लिए उन्होंने इजाजत नहीं ली थी। पुलिस के मुताबिक, भाजपा नेता पुलिस की अनुमति के बिना कथित रूप से मार्च आयोजित करना चाहते थे जिसके बाद उन्हें में लिया गया और पुलिस वैन में बैठाकर दूसरे स्थान पर ले जाया गया। 

अभिनंदन यात्रा निकाल रहे थे विजयवर्गीय

भाजपा बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दक्षिण कोलकाता में सीएए के समर्थन में अभिनंदन यात्रा निकाल रहे थे। इसी दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया।

Share this article
click me!