बीजेपी आफिस के पास मिले 51 बम, लावारिस हाल में पड़े थे सड़क के किनारे

Published : Jun 06, 2021, 07:28 AM IST
बीजेपी आफिस के पास मिले 51 बम, लावारिस हाल में पड़े थे सड़क के किनारे

सार

कोलकाता पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, बम के बारे में कुछ भी सामने नहीं आ सका है। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल बीजेपी के कोलकाता आफिस के पास काफी संख्या में क्रूड बम मिले है। सड़क के किनारे प्लास्टिक की बोरी में मिले इस बम को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बम की संख्या 51 बताई जा रही है। मिलिट्री इंटेलिजेंस की इनपुट के आधार पर कोलकाता पुलिस की एंटी राउडी टीम ने इन बमों को बरामद किया है। 

कई परतों के भीतर रखे थे बम ताकि कोई जान न सके

कोलकाता पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, बम के बारे में कुछ भी सामने नहीं आ सका है। बरामद बम को प्लास्टिक की बोरी के अंदर एक फल की टोकरी थी। जिसके भीतर लकड़ी का बक्सा था, उसको खोलने के पर अखबार में लपेटकर बम रखे हुए थे। 
 

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मजदूरों को मिलेंगे 10 हजार, 50% वर्क फ्रॉम होम-दिल्ली सरकार का चौंकाने वाला प्लान क्यों?