कोलकाता रेप-मर्डर: ममता बनर्जी ने कांग्रेस-वामपंथी नेताओं से पूछे सवाल

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना पर राजनीति गरमाई है। बीजेपी जहां ममता सरकार पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस और लेफ्ट ने भी सवाल उठाए हैं। 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में राजनैतिक पारा भी चढ़ा हुआ है। बीजेपी काफी मुखर होकर ममता बनर्जी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। कांग्रेस और लेफ्ट ने भी टीएमसी सरकार पर आरोप लगाया है। इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस-लेफ्ट के सवाल उठाए जाने पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल किया कि पूर्व की वामपंथी सरकारों और कांग्रेस सरकार में हुई घटनाओं पर क्या एक्शन लिया गया। चूंकि, उस समय सोशल मीडिया नहीं था इसलिए मामला तूल नहीं पकड़ता था।

टीएमसी प्रमुख ने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि आपके राज्यों में कितनी घटनाएं हुई हैं? आप क्या कार्रवाई करते हैं? और सीपीआईएम के शासन में जघन्य अपराधों की भरमार थी और तत्कालीन सरकार चुप थी। चूंकि तब सोशल मीडिया नहीं था। लोग इतने जागरूक नहीं थे। पिछले सप्ताह दिवंगत हुए वामपंथी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का ज़िक्र करते हुए उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि 2000 से 2011 तक उनके सत्ता में रहने के दौरान बहुत से जघन्य अपराध हुए।

Latest Videos

राहुल गांधी ने एक्स पर की थी टिप्पणी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में टिप्पणी करते हुए लिखा: पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय आरोपी को बचाने का प्रयास अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाता है।

दरअसल, कांग्रेस और टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। लेकिन दोनों दलों का पश्चिम बंगाल में कोई गठबंधन नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव दोनों दलों ने राज्य में अलग-अलग लड़े थे। वामपंथी दल भी कांग्रेस के सहयोग में टीएमसी के खिलाफ मैदान में थे।

सीबीआई के हवाल हाईकोर्ट ने किया जांच

उधर, मंगलवार 13 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने ट्रेनी डॉक्टर रेप व हत्या के मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया। हाईकोर्ट ने 9 अगस्त को 31 वर्षीय डॉक्टर से रेप व हत्या के मामले में पुलिसिया कार्रवाई में तेजी नहीं होने की बात कहते हुए मामले को सीबीआई को सौंप दिया। पुलिस ने अस्पताल के सेमीनार हॉल में शव मिलने के बाद एक आरोपी संजय राय को अरेस्ट किया था। राय अब सीबीआई की हिरासत में है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट गैंगरेप की ओर कर रहा इशारा

ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मौत सुबह 3-5 बजे सुबह के बीच हुई थी। उसे मारने से पहले कई चोटें आई थीं। हाईकोर्ट में पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि मृतका के शरीर में 150 मिलीग्राम स्पर्म पाया गया था। एक व्यक्ति का 15 मिलीग्राम स्पर्म ही हो सकता है। इससे साफ जाहिर है कि उसका गैंगरेप किया गया। माता-पिता की याचिका में कहा गया है कि किसी अन्य अपराधी को गिरफ़्तार करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया जबकि सबूत स्पष्ट रूप से संकेत देते हैं कि उनकी बेटी सामूहिक बलात्कार और हत्या की शिकार थी।

यह भी पढ़ें:

RG Kar Medical College case: तोड़फोड़ में 9 गिरफ्तार, सीबीआई जांच जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC