Kolkata Case Timeline: पीड़िता की हत्या से नबन्ना मार्च तक, जानें कब-कब क्या हुआ

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद से ही पूरा देश गुस्से में है। यह लेख इस केस की पूरी टाइमलाइन बताता है, जिसमें घटना के बाद हुई गिरफ्तारियां, विरोध प्रदर्शन और कोर्ट की कार्यवाही शामिल है।

Kolkata Case Timeline: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के बाद पूरे देश में उबाल है। कोलकाता में स्टूडेंट्स ने ममता सरकार का इस्तीफा मांगते हुए 27 अगस्त से नबन्ना प्रोटेस्ट शुरू किया है। वहीं, 28 अगस्त को बीजेपी ने बंगाल बंद बुलाया है। बता दें कि इस केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय ने 25 अगस्त को पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। संजय रॉय ने कहा कि उसने ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद उसकी हत्या की है। कोलकाता रेप मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ, आइए जानते हैं पूरी टाइमलाइन।

9 अगस्त

Latest Videos

कोलकाता के RG Kar मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या। डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में मिला। पीड़िता की आंखों, मुंह और प्राइवेट पार्ट से खून रिस रहा था।

10 अगस्त

सीसीटीवी फुटेज के बेस पर आरोपी संजय रॉय को अरेस्ट किया गया। उसने रेप और मर्डर की बात कबूल की। वहीं, डॉक्टरों ने अपनी सेफ्टी के लिए कानून बनाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।

12 अगस्त

RG Kar मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा दिया। हालांकि, उसकी पोस्टिंग दूसरे कॉलेज में कर दी गई। पीड़िता डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई।

13 अगस्त

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पुलिस की मंशा पर सवाल उठाते हुए इस पूरे मामले की जांच CBI को सौंपी। कोर्ट ने कहा- पुलिस ने 5 दिन में कुछ नहीं किया।

14 अगस्त

देर रात करीब 1 बजे हजारों लोगों की भीड़ आरजी कर अस्पताल पहुंची और जमकर तोड़फोड कर सबूत मिटाने की कोशिश की। इसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

15 अगस्त

कोलकाता रेप मर्डर केस के बाद पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन तेज हुए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी कहा कि 17 अगस्त को देशभर के डॉक्टर हड़ताल करेंगे।

16 अगस्त

CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को अरेस्ट किया। वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने दोषी को फांसी देने के लिए रैली निकाली। हाईकोर्ट ने अस्पताल में हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन से जवाब मांगा।

17 अगस्त

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आह्वान पर देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहे। इस दौरान सिर्फ ICU और इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहीं।

18 अगस्त

सीबीआई ने मुख्य आरोपी संजय रॉय का मनोवैज्ञानिक टेस्ट किया। साथ ही पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी कई घंटों तक पूछताछ की। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस केस में ममता सरकार की लापरवाही मानी।

20 अगस्त

सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में स्वत: संज्ञान लेते हुए मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा के लिए 14 सदस्यों की टास्क फोर्स गठित की। साथ ही ममता सरकार को फटकार भी लगाई।

21 अगस्त

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा का जिम्मा CISF ने अपने हाथ में लिया। अस्पताल में तोड़फोड के मामले में 2 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर समेत 3 अफसरों को सस्पेंड किया।

22 अगस्त

सुप्रीम कोर्ट के जज ने कोलकाता पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए कहा कि हमने अपने 30 साल के करियर में ऐसी घोर लापरवाही नहीं देखी। वहीं, चीफ जस्टिस ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की।

23 अगस्त

मुख्य आरोपी संजय रॉय को सीबीआई ने सियालदह की विशेष अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे यहां से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।

24 अगस्त

कोलकाता रेप मर्डर केस से जुड़े 7 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ। वहीं, मुख्य आरोपी संजय रॉय से जेल में ही पूछताछ की गई।

25 अगस्त

संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद उसकी हत्या की है।

27 अगस्त

कोलकाता रेप मर्डर केस में ममता सरकार का इस्तीफा मांगने के लिए छात्र और मजदूर संगठनों ने सचिवालय से नबन्ना प्रोटेस्ट शुरू किया।

28 अगस्त

BJP ने ममता बनर्जी सरकार में फैली अराजकता के विरोध में पश्चिम बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया। इस दौरान राज्य के कई शहरों में हिंसा हुई।

ये भी देखें : 

बंगाल में बंद का कहर: हेलमेट पहन बस चला रहे ड्राइवर, BJP नेता पर हुई फायरिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts