
कोझिकोड: 6 साल के बेटे की मां द्वारा गला घोंटकर हत्या करने के मामले में और भी जानकारी सामने आई है। कोझिकोड के कक्कूर रामल्लूर के रहने वाले पुन्नश्शेरी कोट्टयिल बिजीश के बेटे नंद हर्षण (6) की हत्या हुई है। मां अनु ने ही अपने बेटे को मारा। हत्या की जानकारी खुद अनु ने ही पुलिस को फोन करके दी। उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर इस बारे में बताया था।
यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार सुबह हुई। यह सब तब हुआ जब बिजीश काम पर चले गए थे। नंद हर्षण कक्कूर सरस्वती विद्यामंदिर में यूकेजी का छात्र था। पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस ने अनु को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि KSFE की कर्मचारी अनु का मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था।