मोदी को भेंट की गई ‘गुरु गोविंद सिंह जी की रामायण’, गुरुवाणी के शबद से मंत्रमुग्ध हुए पीएम

Published : Jul 09, 2021, 03:19 PM ISTUpdated : Jul 09, 2021, 05:30 PM IST
मोदी को भेंट की गई ‘गुरु गोविंद सिंह जी की रामायण’, गुरुवाणी के शबद से मंत्रमुग्ध हुए पीएम

सार

केटीएस तुलसी अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलकर यह किताब भेंट की है। इस दौरान पीएम मोदी और केटीएस तुलसी के बीच काफी देर तक गुरु गोविंद सिंह, गुरुवाणी शबद और सिख धर्म के महान सिद्धांतों के बारे में भी काफी देर तक चर्चा हुई। 

नई दिल्ली। ‘गुरु गोविंद सिंह जी की रामायण’ की पहली प्रति शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की गई। पुस्तक मशहूर कानूनविद् केटीएस तुलसी की मां स्वर्गीय बलजीत कौर तुलसी ने लिखी है। 
शुक्रवार को केटीएस तुलसी अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलकर यह किताब भेंट की है। राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने अपनी बेटी जपना तुलसी और पोती मुक्ति तुलसी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किताब सौंपी। भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और भाजपा सांसद सोनल मानसिंह भी मौजूद थीं।

इस दौरान पीएम मोदी और केटीएस तुलसी के बीच काफी देर तक गुरु गोविंद सिंह, गुरुवाणी शबद और सिख धर्म के महान सिद्धांतों के बारे में भी काफी देर तक चर्चा हुई। 


पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बातचीत के बारे में बताया कि केटीएस तुलसी ने बेहद विद्वतापूर्वक गुरु गोविंद सिंह औ गुरुवाणी के शबद पर चर्चा की जो मन को छू गया। पीएम मोदी ने एक ऑडियो भी शेयर किया है। 

पीएम मोदी और केटीएस तुलसी का संवाद


 

PREV

Recommended Stories

कौन है वो शख्स जिससे पुतिन ने मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से पहले मिलाया हाथ-Watch Video
इंडिगो संकट के बाद रेलवे का बड़ा फैसला: 37 प्रीमियम ट्रेनों की कैपेसिटी बढ़ी, देखिए रूट चार्ट