
नई दिल्ली। कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पीएम के विजन को साकार करने के लिए मिलकर काम करेंगे। कौशल विकास को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।
गुरुवार को संभाला था चार्ज
पूर्व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री के रूप में तो राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने राज्यमंत्री के रूप में गुरुवार को पदभार ग्रहण किया था। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान अभी तक मंत्रालय संभाल रहे कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे। उन्होंने नए मंत्रियों को शुभकामनाएं दी।
युवाओं में कौशल विकास से उद्यमिता को देंगे बढ़ावाः धर्मेंद्र प्रधान
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वह मंत्रालय के कौशल प्रयासों को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। ताकि युवाओं को भविष्य के काम के लिए तैयार करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस किया जा सके। कौशल के विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
उन्होंने राजीव चंद्रशेखर को राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं। कहा कि वह उद्यमिता को प्रोत्साहन देने और भारत को दुनिया की कौशल राजधानी बनाने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद कर रहे हैं।
नए भारत के विजन को करेंगे साकारः राजीव चंद्रशेखर
श्री चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में सेवा करने का सौभाग्य और सम्मान मिला है। ऐसे में वह डिजिटल, कुशल और नए भारत के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
यह भी पढ़ें:
जब चंद्रशेखर ने पाकिस्तान से कहा-कश्मीर आपको दिया, नवाज शरीफ देने लगे दुहाई
लोन देने में नियमों की अनदेखी करने पर चौदह बैकों पर आरबीआरई का डंडा, भरना होगा जुर्माना
ट्विटर मानेगा भारतीय आईटी कानून, कोर्ट की फटकार के बाद आया रास्ते पर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.