हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में खायी में गिरी बस, 12 की मौत, PM ने की मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने की घोषणा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बस के खायी में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। तीन घायलों की स्थिति गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस में 15 लोग सवार थे।

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu Bus Accident) में सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक बस खायी में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। बस में 15 लोग सवार थे। बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। तीन घायलों की स्थिति गंभीर है।  

हादसा कुल्लू के सैंज इलाके में हुआ। इस इलाके में दो दिन से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते सड़क पर पहाड़ का मलबा गिर रहा है। हादसा जिस जगह हुआ वह दुर्गम इलाका है। खायी में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को PMNRF की ओर से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा की है।

Latest Videos

भूस्खलन के चलते हुआ हादसा
हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार बस में केवल 15 लोग सवार थे। बचाव कर्मी यह देख रहे हैं कि मौके पर कोई फंसा हुआ तो नहीं है। जिस जगह हादसा हुआ वहां सड़क अच्छी है, लेकिन आज सुबह वहां भूस्खलन हुआ था। मौके पर प्रशासन, विधायक सुरेंद्र शौरी और कुल्लू उपायुक्त मौजूद हैं। 

कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू जिले के नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में एक निजी बस चट्टान से गिर गई। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। कुल्लू की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव अभियान चलाया गया। बस कुल्लू के सैंज घाटी के नियोली-शानशेर रोड से होते हुए सैंज जा रही थी। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने की घायलों के जल्द ठीक होने की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया, "हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हृदय विदारक बस हादसा हुआ है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।"

 

 

 

यह भी पढ़ें- डॉक्टर के छोटे बच्चे घर में पूरी रात से कर रहे नई ड्रेस का इंतजार, पिता की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत 

सीएम जयराम ठाकुर ने जताया दुख
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, "कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला। पूरा प्रशासन मौके पर है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिजनों को संबल प्रदान करें। ईश्वर से कामना करता हूं कि कम से कम लोग हताहत हुए हों।"

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- हैरान करने वाला Video, अचानक पलटते हुए आई कार, बाइक सवारों पर गिरी, देखें मौत का CCTV

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar