गुरुवार को कुलविंदर कौर ने कंगना रनावत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली फ्लाइट पकड़ने के लिए सिक्योरिटी चेक के दौरान थप्पड़ मार दिया था।
Kulwinder Kaur who slapped Kangana Ranaut: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर गुरुवार को बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनावत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की निलंबित कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी है। कुलविंदर ने दो टूक कहा कि मुझे नौकरी की फिक्र नहीं है। मां की इज्जत के लिए ऐसी हजारों नौकरियां कुर्बान है।
कुलविंदर कौर ने कहा कि वह ऐसे कौम से है जो मुगलों को कब्र से निकाल कर बदला लिया है। कुलविंदर ने ट्वीट कर कहा, ' मैं उसी किसान कौम की बेटी हूं जिन्होंने मुगल बादशाह को कब्र से बाहर निकालकर बदला लिया था। जिसने जो-जो कर रखा है उसका हम ही नहीं हमारी आने वाली पीढ़ियां भी हिसाब लेंगी।
गुरुवार को कुलविंदर कौर ने कंगना रनावत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली फ्लाइट पकड़ने के लिए सिक्योरिटी चेक के दौरान थप्पड़ मार दिया था। कौर ने कंगना रनावत पर किसान आंदोलन के दौरान किसानों के बारे में असम्मानजनक भाषा प्रयोग करने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया।
थप्पड़ कांड के बाद सीआईएसएफ ने बिना देर किए अपने कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड करने के साथ उसके खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया। इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया।
थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल को एक लाख रुपये मिला इनाम
मोहाली के रियल एस्टेट कारोबारी शिवराज सिंह बैंस ने नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बालीवुड के विशाल डडलानी ने भी थप्पड़ मारने वाली निलंबित कास्टेबल कुलविंदर कौर को नौकरी की पेशकश की है।
क्या है घटना?
6 जून को कंगना रनावत चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट के सिक्योरिटी चेक पर पहुंची थी कि उनको वहां तैनात महिला सिक्योरिटी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ जड़ दिया। कुलविंदर सीआईएसएफ की कांस्टेबल है। कंगना रनावत को तत्काल अन्य सिक्योरिटी ने कवर कर सुरक्षित वहां से निकाला। वह फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंची। कंगना रनावत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। कंगना रनावत यहां राज्य के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर सांसद बनीं हैं। उधर, पूछताछ के दौरान थप्पड़ मारने वाली महिला जवान कुलविंदर कौर ने बताया कि कंगना रनावत ने किसानों को गालियां दी थी। उन्होंने किसान आंदोलन में भाग लेने वाली महिलाओं के बारे में भला-बुरा कहा था। कंगना ने कहा था कि आंदोलन में महिलाएं 100-100 रुपये में उपलब्ध हो जाती हैं। कांस्टेबल ने बताया कि आंदोलन में उसकी मां भी शामिल हुई थी इसलिए उसे बयान से ठेस पहुंची थी।
यह भी पढ़ें:
कंगना रनावत को जड़ा थप्पड़, राज्य सरकार ने दिया जांच का आदेश, मंडी सांसद ने जारी किया वीडियो…