स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और सुधा मूर्ति (Sudha Murty) पर पैरोडी की, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। जानिए पूरा मामला।
Kunal Kamra latest controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उनके शो नया भारत में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर की गई पैरोडी ने बवाल खड़ा कर दिया है। साथ ही उन्होंने राज्यसभा सांसद और लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murty) और उनके पति नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) पर भी कटाक्ष किए जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
अपने 45 मिनट के शो में कुणाल कामरा ने अमीर लोगों के अलग-अलग प्रकारों की चर्चा करते हुए सुधा मूर्ति का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत में कुछ अमीर लोग हैं जो अमीर होते हुए भी मध्यमवर्गीय दिखने की कोशिश करते हैं और सुधा मूर्ति उन्हीं में से एक हैं।
कामरा ने अपने शो में कहा: सुधा मूर्ति अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी सादगी पर 50 किताबें लिख दी हैं। किसी भी एयरपोर्ट पर जाइए, आपको सुधा मूर्ति की किताबों का सेक्शन मिलेगा और हर किताब का थीम यही होगा कि वह कितनी सिंपल हैं।
इसके बाद, उन्होंने एक मज़ाकिया कहानी सुनाई जिसमें सुधा मूर्ति एक आम बेचने वाले से मोलभाव कर रही हैं। कहानी में बताया गया कि कैसे सुधा मूर्ति को 100 रुपये में 8 आम मिले जबकि कॉर्पोरेट कपड़ों में आई एक महिला को वही आम 150 रुपये में दिए गए। इस पर जब सुधा मूर्ति ने पूछा तो आम वाले ने जवाब दिया कि वह महिला Infosys में काम करती है। कामरा ने कहा: अब आपको समझ में आया कि नारायण मूर्ति 70 घंटे काम करने की सलाह क्यों देते हैं? क्योंकि सुधा मूर्ति उन्हें घर पर ‘मैं सिंपल हूं’ बोल-बोल कर परेशान कर देती हैं और नारायण मूर्ति जवाब में कहते हैं- मैं घर के बाहर हूं।
कुणाल कामरा के इस शो के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) समर्थकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित The Habitat वेन्यू पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी और कामरा के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि एकनाथ शिंदे पर पैरोडी कर कामरा ने उनका अपमान किया है।
इस पूरे विवाद के बाद कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि (Defamation) और सार्वजनिक अशांति फैलाने (Public Mischief) जैसे आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने प्रदर्शन करने वाले शिवसेना समर्थकों पर भी केस दर्ज किया है। कुणाल कामरा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत का रुख किया है और अपने लिए सुरक्षा की मांग की है।
कुणाल कामरा के इस शो पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Speech) का मामला बता रहे हैं जबकि कुछ इसे मर्यादा की सीमा पार करना मान रहे हैं।