लद्दाख में भारतीय जवानों के साथ हादसा, टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय जलस्तर बढ़ा, 5 सैनिकों की मौत

Published : Jun 29, 2024, 11:17 AM ISTUpdated : Jun 29, 2024, 12:04 PM IST
 Ladakh Accident TANK

सार

भारतीय सेना के जवानों के साथ लद्दाख (Ladakh) के दौलत बेग ओल्डी इलाके में हादसा हो गया है।

Ladakh Indian soldiers Tank Accident: भारतीय सेना के जवानों के साथ लद्दाख (Ladakh) के दौलत बेग ओल्डी इलाके में हादसा हो गया है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार (28 जून) को टैंक अभ्यास के दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से सेना के जवान फंस गए। रक्षा अधिकारी के मुताबिक इस हादसे में सेना के कुछ जवानों के शहीद होने की आशंका है। बता दें कि टैंक नदी को पार करने की कोशिश करने लगा था तभी टैंक बह गया। अभ्यास के दौरान टैंक में कुल 4-5 जवान सवार थे। हालांकि, हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक घटना लेह क्षेत्र से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास हुआ। जहां वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास बोधि नदी पार करते हुए T-72 टैंक दुर्घटना का शिकार हो गया। Abp न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में कई जवान शहीद हो गए है। शहीद जवानों की संख्या 5 बताई जा रही है, जिसमें  एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) भी शामिल है। जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: नीट पेपर लीक केस में यूपी के विधायक को STF ने किया गिरफ्तार, जानें किस पार्टी से है इनका संबंध

बीते साल 2023 में भी हुआ था हादसा

पिछले साल 2023 में लेह जिले में कियारी के पास हुए दुर्घटना में 1 JCO सहित नौ सैनिकों की जान चली गई थी। हादसे में शामिल सेना का एक ट्रक एक गहरी खाई में गिर गया था। बता दें कि मई 2020 से लद्दाख में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच गतिरोध चल रहा है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया है। मई 2020 में दोनों सेना के जवानों में जोरदार मारपीट हुई थी, जिसमें कई भारतीय जवान शहीद भी हो गए थे। वहीं दूसरी तरफ चीन के भी कई जवानों की मौत हो गई थी। हालांकि, उन्होंने मौत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी थी।

ये भी पढ़ें: स्पा सेंटर में जिस्म का धंधा, कपड़े पहनाकर पुलिस ने लड़कियों को निकाला बाहर

PREV

Recommended Stories

मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC
Vande Mataram: प्रियंका गांधी बोलीं, इस महामंत्र को विवादित कर आप बहुत बड़ा पाप कर रहे