लद्दाख: भारतीय फौज ने दबोचा चीनी सैनिक, भारत की सीमा में घूम रहा था सोल्जर

लद्दाख में भारत और चीन के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के कई जवानों ने अपनी जान गवां दी थी। अब एक बार फिर से लद्दाख से एक बड़ी खबर आ रही है कि यहां पर एक चीनी सैनिक को भारतीय सैनिकों ने दबोच लिया है।

नई दिल्ली. लद्दाख में भारत और चीन के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के कई जवानों ने अपनी जान गवां दी थी। अब एक बार फिर से लद्दाख से एक बड़ी खबर आ रही है कि यहां पर एक चीनी सैनिक को भारतीय सैनिकों ने दबोच लिया है। ये चीनी सैनिक भारत की सीमा में घूम रहा था। इस सैनिक को चुसुल सेक्टर में गुरुंग घाटी के पास पकड़ा गया है। ये सैनिक भारत की सीमा में पाया गया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान इस चीनी सैनिक ने बताया कि वो रास्ता भटक कर सीमा पार आ गया था। 

संतुष्ट होने के बाद ही चीनी अधिकारियों को सौंपा जाएगा

Latest Videos

भारतीय सैनिक इस चीनी जवान से पूछताछ कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि पूछताछ से संतुष्ट होने के बाद ही इस सैनिक को चीनी अधिकारियों को सौंपा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि 8 जनवरी को लद्दाख में LAC के भारतीय सीमा के अंदर चीन के एक सैनिक को पकड़ा गया। चीनी  सैनिक को पैंगोंग झील के दक्षिण छोर से पकड़ा गया है। चीनी सैनिक के बयान पर यकीन करें तो ये सैनिक रास्ता भटक कर भारत की सीमा में प्रवेश कर गया था। तभी वहां तैनात भारतीय सैनिकों से इसे पकड़ लिया। 

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में JP Nadda की हुंकार, बोले-मां दुर्गा की कसम खाएंगे, किसानों की लड़ाई BJP कार्यकर्ता लड़ेंगे

पिछले साल से तैनात हैं सैनिक 

बता दें कि LAC के दोनों और भारत और चीन के सैनिक पिछले साल से ही तैनात हैं। अब पीएलए सैनिक के साथ स्थापित मानदंडों के अंतर्गत व्यवहार किया जा रहा है। सेना इस बात की जांच कर रही है कि इस चीनी सैनिक ने किन हालातों में सीमा पार की है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर भारतीय सेना की जांच में चीनी सैनिक का दाना सही साबित हुआ तो सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे वापस कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान भाजपा में फूट! वसुंधरा समर्थकों ने बनाया, 'वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच'

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara