वाह! पीएम मोदी का एक दौरा, और लक्ष्यद्वीप बन गया भारतीयों का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल

पीएम नरेंद्र मोदी के लक्ष्यद्वीप विजिट के बाद से यहां का मौसम ही जैसा बदल गया है। पीएम के दौरे के बाद से लक्ष्यद्वीप पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। पर्यटन के क्षेत्र में यहां तेजी से विस्तार हो रहा है।   

Yatish Srivastava | Published : Apr 6, 2024 4:25 AM IST / Updated: Apr 06 2024, 10:21 AM IST

नेशनल डेस्क। मालदीव और लक्ष्यद्वीप विवाद और पीएम मोदी के लक्ष्यद्वीप दौरे के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पीएम मोदी ने लक्ष्यद्वीप से जैसी तस्वीरें साझा की थी उसके बाद से मानो ये भारतीयों का सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस हो गया है। पिछले सालों के मुकाबले इस बार लक्ष्यद्वीप घूमने आने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

पीएम के दौरे के बाद से बढ़ गई इन्क्वायरी
लक्ष्यद्वीप के पर्यटन अधिकारी का कहना है कि पीएम मोदी के दौरे का काफी प्रभाव यहां के पर्यटन पर पड़ा है। पीएम की लक्षद्वीप द्वीप यात्रा के बाद से रोजाना बुकिंग को लेकर देश भर से इन्क्वायरी आती है। इसके साथ ही विदेश से भी लोग लक्ष्यद्वीप घूमने आने को लेकर डिटेल ले रहे हैं। पहले के मुकाबले टूरिज्म को लेकर काफी इन्क्वायरी बढ़ी हैं।

Latest Videos

पढ़ें भारत ने जरूरी उत्पादों के एक्सपोर्ट को दी परमीशन, मालदीव विदेश मंत्री बोले- थैंक्यू इंडिया...यही तो दोस्ती है

क्रूज जहाज कंपनियों को बढ़ावा देना चाहता लक्ष्यद्वीप
पर्यटन विभाग की ओर से बताया गया कि लक्ष्यद्वीप भारत की ओर से पर्यटन के क्षेत्र में क्रूज जहाज को बढ़ावा देना चाहता है। यह भी कहा कि अभी यहां पर कुछ एयरलाइंस की सुविधा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां के पर्यटन में विस्तार हो रहा है यहां पर  हवाई कनेक्टिवटी बढ़ते ही पर्यटन का विस्तार तेजी से होगा।   

पर्यटकों ने कही ये बात
लक्ष्यद्वीप को लेकर पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर कहा है कि वह लंबे समय से लक्षद्वीप घूमने आना चाहते थे लेकिन द्वीप के साथ कई सारी भ्रांतियां और कहानियां जुड़ी होने के कारण मन में संशय रहता था। लेकिन पीएम मोदी से दौरे के बाद ऐसे लगा कि यहां एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए। जिसके बाद हम यहां घूमने का मन बनाया और ट्रिप इन्ज्वाय की। पर्यटक दिल्ली के सुमित आनंद ने कहा कि उनकी हमेशा से लक्षद्वीप द्वीप जैसे आईलैंड आने की इच्छा थी। पीएम मोदी की तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद यह इच्छा और भी प्रबल हो गई है। इस बार वैकेशन में लक्ष्यद्वीप घूमने का ही प्लान है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया