Lal krishna Advani: भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी AIIMS से हुए डिस्चार्ज, जानें आगे की स्थिति को लेकर क्या आया अपडेट?

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज और सीनियर नेता और भारत रत्न विजेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal krishna Advani) की तबीयत बीती रात बुधवार (26 जून) को बिगड़ गई थी।

Lal krishna Advani health updates: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज और सीनियर नेता और भारत रत्न विजेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal krishna Advani) की तबीयत बीती रात बुधवार (26 जून) को बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) में एडमिट कराया गया था। फिलहाल आडवाणी का हालत स्थिर होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें घर पर डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में रखा जाएगा।

इससे पहले आडवाणी के बारे में एक सूत्र ने जानकारी दी थी कि उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है। उन्हें एम्स के पुराने पर्सनल वार्ड में एडमिट किया गया है। उनका इलाज यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में किया जा रहा है।

Latest Videos

भारत रत्न विजेता लालकृष्ण आडवाणी की सेहत पर एम्स प्रशासन ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उन्हें डॉक्टरों के गहन निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा और किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता को अस्पताल के जेरियाट्रिक डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि लालकृष्ण आडवाणी बढ़ती उम्र की वजह से होने वाली हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने कॉलेज में हिजाब बैन को बताया सही, कहा- इस्लाम में यह जरूरी नहीं

जेपी नड्डा ने लालकृष्ण आडवाणी के बच्चों से की बात

लालकृष्ण आडवाणी की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए सेंट्रल मिनिस्टर और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गुरुवार (27 जून) को एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से फोन पर बात की। इसके अलावा जेपी नड्डा ने लालकृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत और बेटी प्रतिभा से भी बात की थी।

भारत रत्न के अवार्ड से सम्मानित

बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी को इसी साल भारत रत्न के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वो देश के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। इस बार हुए लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने वोट भी दिया था। हालांकि, उन्होंने घर पर ही वोट दिया था, क्योंकि चुनाव आयोग ने इस बार बूढ़े लोगों के लिए घर से ही वोट देने की व्यवस्था मुहैया कराई थी।

ये भी पढ़ें: Parliament Session 2024 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू का अभिभाषण शुरु, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दी बधाई

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार