Lal krishna Advani: भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी AIIMS से हुए डिस्चार्ज, जानें आगे की स्थिति को लेकर क्या आया अपडेट?

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज और सीनियर नेता और भारत रत्न विजेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal krishna Advani) की तबीयत बीती रात बुधवार (26 जून) को बिगड़ गई थी।

sourav kumar | Published : Jun 27, 2024 6:04 AM IST / Updated: Jun 27 2024, 02:59 PM IST

Lal krishna Advani health updates: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज और सीनियर नेता और भारत रत्न विजेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal krishna Advani) की तबीयत बीती रात बुधवार (26 जून) को बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) में एडमिट कराया गया था। फिलहाल आडवाणी का हालत स्थिर होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें घर पर डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में रखा जाएगा।

इससे पहले आडवाणी के बारे में एक सूत्र ने जानकारी दी थी कि उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है। उन्हें एम्स के पुराने पर्सनल वार्ड में एडमिट किया गया है। उनका इलाज यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में किया जा रहा है।

भारत रत्न विजेता लालकृष्ण आडवाणी की सेहत पर एम्स प्रशासन ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उन्हें डॉक्टरों के गहन निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा और किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता को अस्पताल के जेरियाट्रिक डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि लालकृष्ण आडवाणी बढ़ती उम्र की वजह से होने वाली हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने कॉलेज में हिजाब बैन को बताया सही, कहा- इस्लाम में यह जरूरी नहीं

जेपी नड्डा ने लालकृष्ण आडवाणी के बच्चों से की बात

लालकृष्ण आडवाणी की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए सेंट्रल मिनिस्टर और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गुरुवार (27 जून) को एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से फोन पर बात की। इसके अलावा जेपी नड्डा ने लालकृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत और बेटी प्रतिभा से भी बात की थी।

भारत रत्न के अवार्ड से सम्मानित

बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी को इसी साल भारत रत्न के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वो देश के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। इस बार हुए लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने वोट भी दिया था। हालांकि, उन्होंने घर पर ही वोट दिया था, क्योंकि चुनाव आयोग ने इस बार बूढ़े लोगों के लिए घर से ही वोट देने की व्यवस्था मुहैया कराई थी।

ये भी पढ़ें: Parliament Session 2024 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू का अभिभाषण शुरु, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दी बधाई

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने उतारी मंत्रियों की टीम, 16 दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
Amit Shah LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित संसद पुस्तकालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Rahul Gandhi LIVE: धन्यवाद प्रस्ताव | 18वीं लोकसभा
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने कहा- हिंसा करते हैं हिंदू, मोदी बोले- यह गंभीर विषय| PM Modi
T20 World Cup जीतने के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, Jay Shah भी नहीं निकल पाए । Hurricane beryl