लालू प्रसाद यादव हेल्थ अपडेट: सीढ़ी पर गिरने से 3 जगह फ्रैक्चर, दवाओं का ओवरडोज-देशभर में हो रही दुआ

Published : Jul 07, 2022, 03:18 PM ISTUpdated : Jul 07, 2022, 05:22 PM IST
लालू प्रसाद यादव हेल्थ अपडेट: सीढ़ी पर गिरने से 3 जगह फ्रैक्चर, दवाओं का ओवरडोज-देशभर में हो रही दुआ

सार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। एम्स के डाक्टर लगातार लालू प्रसाद यादव के सेहत की निगरानी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ देश भर में लालू प्रसाद यादव के लिए दुआओं का दौर जारी है।

नई दिल्ली. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत खराब है और उनका ईलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। लालू यादव को बीती रात पटना से दिल्ली लाया गया है और एम्स में भर्ती कराया गया। मेडिकल अपडेट की बात करें तो लालू यादव की हालत गंभीर बनी हुई और डाक्टरों द्वारा डायलिसिस की जरूरत महसूस की जा रही है। उनके शरीर में टाक्सिन की मात्रा बढ़ी है और क्रिएटनिन का लेवल 4 से 7 पहुंच गया है। इसकी वजह से किडनी सही ढंग से काम नहीं कर रही है और शरीर में यूरिया बढ़ रही है। लेकिर आखिरकार लालू यादव की ऐसी हालत हुई क्यों...जानते हैं पूरा घटनाक्रम।

क्यों एम्स में कराया गया भर्ती
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि सीढ़ी पर गिरने की वजह से उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई है। कमर में  भी हल्का हेयर लाइन फ्रैक्चर हुआ है। हालांकि जांच के बाद पता चला कि गिरने की वजह से लालू यादव को 3 जगह फ्रैक्चर हुआ है। क्योंकि बीते शनिवार की रात उनका पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने की वजह से वे गिर पड़े। आनन-फानन में तेजस्वी के पर्सनल डाक्टर के पास ले जाया गया। इसके बाद डाक्टरों की टीम ने उनके घर पहुंचकर चेकअप किया। फिर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। 

शरीर नहीं कर रहा है मूवमेंट
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका पूरा चेकअप किया गया है। फिलहाल बाडी में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि पिताजी को बहुत सारी दवाएं दी जा रही हैं। अब जो भी समस्या है, उसका असर हर्ट या किडनी पर न पड़े, इसलिए एम्स लाया गया है। उन्होंने कहा कि पिताजी को लीवर, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर ले जाने की बात भी डाक्टर से की जाएगी।

इन बीमारियों से परेशान हैं लालू प्रसाद यादव
. डायबिटिज की समस्या
. ब्लड प्रेशर की समस्या
. हृदय रोग की समस्या
. प्रोस्टेट बढ़ने की समस्या
. यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या
. किडनी की बीमारी
. रक्त संबंधी (थैलिसीमिया) की बीमारी
. ब्रेन से संबंधित बीमारी
. दाहिने कंधे की हड्डी टूटी
. पैर की हड्डी में फ्रैक्चर
. आंख में भी समस्या
. पोस्ट एवीआर जैसी समस्या

देश भर में चल रहा दुआओं का दौर
लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर देश भर में दुआओं का दौर चल रहा है। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने ट्विटर पर लालू यादव की मुस्कुराते हुए फोटो शेयर करके लिखा कि ऐ दिल्ली तू कितनी खुशनसीब है, आज तेरे दर पे करोड़ों मजलूमों का चांद आया है। हे महादेव हिफाजत करना। वहीं उनकी बेटी रोहिणी ने भी पिता की सेहत की दुआ मांगी है। पटना के मंदिर और मस्जिदों में लालू के लिए दुआ हो रही हैं। बुजुर्ग-महिलाओं से लेकर छोटे बच्चों ने भी उनके जल्दी ठीक की कामना की। तेजस्वी यादव लगातार पिता के पास हैं और उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कहा है कि उनके चाहने वाले हास्पिटल में भीड़ न लगाएं, इससे अन्य मरीजों को परेशानी होती है। 

यह भी पढ़ें

लालू यादव की हालत बेहद सीरियस, AIIMS में इलाज जारी, बेटे तेजस्वी ने कहा-सिंगापुर ले जाएंगे...
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते