अंतरजातीय विवाह करने वाले हैं लालू के छोटे लाल, आज दिल्ली के एक होटल में होगी सगाई

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अंतरजातीय विवाह करने वाले हैं। उनकी होने वाली पत्नी हरियाणा की रहने वाली हैं। आज दिल्ली के एक होटल में सगाई होगी।

नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अंतरजातीय विवाह करने वाले हैं। उनकी होने वाली पत्नी हरियाणा की रहने वाली हैं। आज दिल्ली के एक होटल में सगाई होगी। सगाई कार्यक्रम में सिर्फ परिवार के करीबी लोग मौजूद रहेंगे। बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं। 

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर छोटे भाई के हाथ पीले होने की खबर दी है। उन्होंने लिखा है कि भाई के सिर पर सेहरा सजने वाला है, खुशियों से घर का आंगन गुलजार होने वाला है। दूसरी ओर सगाई कार्यक्रम के लिए परिवार के सदस्य दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि परिवार की ओर से इस आयोजन को सार्वजनिक नहीं किया गया है। सगाई के बाद जल्द ही शादी भी होगी।

Latest Videos

सांसद विधायक नहीं आमंत्रित
तेजस्वी यादव से कन्या पक्ष की पुरानी जान-पहचान है। दिल्ली में तेजस्वी के आवासीय इलाके में ही कन्या पक्ष का परिवार रहता था। शादी की तैयारी को लेकर विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद ही तेजस्वी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दिल्ली रवाना हो गए थे। सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर सगाई को लेकर परिवार के सदस्य जुटे हैं। सगाई समारोह में सिर्फ पारिवारिक सदस्यों और निकटतम लोगों को आमंत्रित किया गया है। सगाई समारोह में पार्टी के सांसदों और विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया है।

तेज प्रताप का हो गया है तलाक
बता दें कि लालू यादव के 7 बेटी और 2 बेटे हैं। तेजस्वी यादव (32 साल) सबसे छोटे हैं। तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस भी माना जाता है। राजद की कमान उनके हाथ में है। वह बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप की शादी 2018 में हुई थी। उनकी शादी चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या से हुई थी। हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी थी। तेज प्रताप और एश्वर्या ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब दोनों का तलाक हो चुका है।

 

ये भी पढ़ें

सामने आई तेजस्वी की होने वाली दुल्हनिया की तस्वीर, लालू यादव के दोस्त की भतीजी बनने जा रही उनकी बहू!

44 हजार लड़कियों का दिल तोड़ Tejashwi Yadav ने थामा इनका हाथ, जानें कौन हैं लालू के लाल की दुल्हनियां

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts