बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी से 74 साल के लालू यादव को मिलेगी नई जिंदगी

Published : Nov 10, 2022, 01:23 PM ISTUpdated : Nov 10, 2022, 02:22 PM IST
बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी से 74 साल के लालू यादव को मिलेगी नई जिंदगी

सार

राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) किडनी की बीमारी और कई अन्य बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे हैं। सिंगापुर में रहने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी दान करने के लिए आगे आईं हैं।

नई दिल्ली। किडनी की बीमारी से लंबे समय से परेशान 74 साल के राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) को स्वस्थ किडनी मिलने वाली है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट करने का फैसला किया है।

रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं। लालू यादव किडनी की बीमारी का इलाज कराने सिंगापुर गए थे। पिछले महीने वह इलाज कराकर लौटे हैं। डॉक्टर ने कई बीमारियों से जूझ रहे लालू को किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। लालू परिवार के एक सदस्य ने जानकारी दी है कि सिंगापुर में रह रहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी ने पिता को किडनी दान करने का फैसला किया है।

अभी दिल्ली में हैं लालू यादव
लालू यादव वर्तमान में दिल्ली में हैं। चारा घोटाला मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव जमानत पर बाहर हैं। खराब स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उन्हें कोर्ट से जमानत मिली थी। उन्होंने पिछले काफी समय रांची और दिल्ली में इलाज कराया था। इसके बाद किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर गए थे। अभी यह साफ नहीं है कि लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कहां और कब होगी।

पहले बेटी से किडनी दान लेने को तैयार नहीं थे लालू
लालू यादव पहले अपनी बेटी से किडनी दान लेने के लिए तैयार नहीं थे। रोहिणी द्वारा इस संबंध में दबाव डालने और यह बताए जाने पर कि परिवार के किसी सदस्य द्वारा किडनी डोनेट करने पर सफलता की संभावना अधिक रहती है, लालू यादव किडनी डोनेशन स्वीकार करने के लिए तैयार हुए। लालू 20-24 नवंबर को सिंगापुर जा सकते हैं। यहां उनकी किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- ईसाई और मुस्लिम बन चुके दलितों को नहीं दिया जा सकता SC का दर्जा, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कही ये बात

गौरतलब है कि रोहिणी लालू यादव की दूसरी बेटी हैं। वह सिंगापुर में रहती हैं। वह अपने पिता की बीमारियों को लेकर बेहद चिंतित थी। उन्होंने लालू के डॉक्टरों की एक टीम से परामर्श करने के लिए सिंगापुर जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रोहिणी सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं। वह बिहार में राजनीतिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखती हैं और विपक्ष पर प्रहार करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें- Girlfriend ने कबूली प्रेमी के मर्डर की बात:'हां, मैंने 2 महीने में 10 बार उसे मारने की कोशिश की थी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल