नागरिकता बिल पर लालू यादव का मोदी सरकार पर हमला, लिखा, आप मायूस मत होना अभी बीमार जिंदा है

Published : Dec 13, 2019, 12:30 PM ISTUpdated : Dec 13, 2019, 03:20 PM IST
नागरिकता बिल पर लालू यादव का मोदी सरकार पर हमला, लिखा, आप मायूस मत होना अभी बीमार जिंदा है

सार

 नागरिकता संशोधन विधेयक का असम, मेघालय त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। विपक्षी पार्टियां भी इस बिल को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं।

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन विधेयक का असम, मेघालय त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। विपक्षी पार्टियां भी इस बिल को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं। इसी क्रम में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। उनका ट्विटर अकाउंट उनकी अनुमति से ऑफिस से चलाया जा रहा है। लालू यादव इसी के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हैं। लालू यादव ने एक शेर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं उसूल जिंदा है, आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है, हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुकाबिल हूं, खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है।

पहले भी साधा था निशाना
इससे पहले रेलवे के घाटे की खबर को लेकर लालू यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे अभी किसी ने याद किया क्या? बहुत हिचकी आ रही है..मोहब्बत हमारी भी, बहुत असर रखती है, बहुत याद आएंगे, जरा भूल के तो देखो। 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए