
School Closed In Jammu Kashmir: जम्मू संभाग में लगातार तीसरे दिन हुई मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के क्षेत्र में भूस्खलन और डोडा जिले में बादल फटने की घटना हुई है। जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम पर मंगलवार को अर्धकुमारी के पास हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या 30 तक पहु्ंच गई है। इस जानकारी की पुष्टि बुधवार सुबह एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने की। बता दें कि कल देर रात तक मृतकों की संख्या केवल 7 बताई जा रही थी।
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, खराब मौसम के कारण वैष्णो देवी यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। रविवार से जारी भारी वर्षा के कारण जम्मू शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। तवी, चिनाब और उज्ज नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
अर्धकुंवारी मार्ग पर जब श्रद्धालु इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास बढ़ रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से बड़े पत्थर गिरने लगे। मौके पर मौजूद श्राइन बोर्ड की टीम और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। । स्थिति को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा बुधवार दोपहर डेढ़ बजे तक स्थगित कर दी गई है। डोडा जिले के भलेसा इलाके में बादल फटने से नालों में भारी उफान आ गया। कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं है। इसके अलावा पुलों पर यातायात को भी रोकना पड़ा। जिले के अलग-अलग इलाकों में 4 लोगों की जान गई है।
यह भी पढ़ें: दावाः झूठे ट्रंप का कॉल रिसीव नहीं कर रहे PM मोदी, 4 बार फोन लगा चुके हैं US राष्ट्रपति
जम्मू में मंगलवार को 248 मिमी बारिश दर्ज की गई जो 1926 के बाद सबसे ज्यादा है। इसके चलते शहर की निचली बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात हैं और मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।जम्मू संभाग में हालात गंभीर देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 27 अगस्त को बंद रहेंगे। प्रशासन ने रात 9 बजे के बाद अकारण घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात कर स्थिति की जानकारी ली और NDRF टीम को कटड़ा भेजने के निर्देश दिए है।