जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मार गिराए गए, कई सालों से थे सक्रिय

Published : Jul 11, 2021, 08:00 AM IST
जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मार गिराए गए, कई सालों से थे सक्रिय

सार

अनंतनाग पुलिस को यह सूचना मिली कि लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकवादी कवारीगाम रानीपोरा क्षेत्र में छिपे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 19 आरआर और सीआरपीएफ की मदद से संयुक्त संर्च आपरेशन चलाया।

अनंतनाग। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छिपे हुए थे। 
अनंतनाग पुलिस को यह सूचना मिली कि लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकवादी कवारीगाम रानीपोरा क्षेत्र में छिपे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 19 आरआर और सीआरपीएफ की मदद से संयुक्त संर्च आपरेशन चलाया।
शनिवार को हुए इस आपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। आतंकियों की पहचान सदूरा के आरिफ हाजम, अदसू तेलवानी अछाबल के बासित राशिद गनाई और करीमाबाद पुलवामा के सुहैल मुश्ताक भट के रूप में हुई है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार तीनों कई सालों से आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक