लश्कर की साजिश नाकाम, जम्मू-कश्मीर के गांव में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से गिराए गए हथियार और आईईडी बरामद

Jammu kashmir Latest news : जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंसी के इशारे पर लश्कर-ए-तैयबा द्वारा रची गई एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 2:18 PM IST / Updated: Feb 24 2022, 07:49 PM IST

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu kashmir police) ने गुरुवार को अरनिया सेक्टर में बड़ी मात्रा में पाकिस्तानी हथियार (Pakistan weapons) बरामद किए। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास त्रेवा गांव में पाकिस्तान के एक ड्रोन द्वारा हथियारों की यह खेप गिराई गई थी। जम्मू -कश्मीर पुलिस के मुताबिक उन्होंने आरएस पुरा उपखंड के अरनिया इलाके के सीमावर्ती गांव त्रेवा से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जत्था बरामद कर केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए लश्कर-ए-तैयबा की साजिश को नाकाम कर दिया।

पुलिस को मिला था खुफिया इनपुट
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में उन्हें एक इनपुट मिला था। सटीक इनपुट के आधार पर अरनिया और आरएस पुरा सेक्टरों में सर्च शुरू की गई। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार और गुरुवार की रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को उड़ते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट आया क्योंकि बीएसएफ ने उस पर गोलीबारी की। इसके बाद आज हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। 

शोपियां के शहीदों को सेना ने दी श्रद्धांजलि, आर्मी चीफ ने कहा- सर्वोच्च बलिदान को सलाम

तीन बक्सों में मिले हथियार और 70 राउंड कारतूस
पुलिस के अनुसार, उन्हें तीन बक्से मिले हैं। माना जा रहा है कि इन बक्सों को पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा गिराया गया था। इन बक्सों में तीन रिमोट कंट्रोल्ड आईईडी टाइमर (IED timer), तीन डेटोनेटर, तीन बोतल विस्फोटक, कॉर्डेक्स तार का एक बंडल, पिस्तौल, दो मैगजीन और 70 राउंड के अलावा छह ग्रेनेड मिले हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम ने पुलिस के साथ इलाके में सर्च किया तो बॉर्डर पर बीएसएफ निगरानी कर रही है। इस संबंध में अरनिया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन के नेतृत्व ने उस देश की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंसी के इशारे पर साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, सड़क- रेल से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित, मैदानों में फिर बढ़ सकती है ठंड

 

Share this article
click me!