13 जुलाई की 10 बड़ी खबरें: यशवंत बोले- राष्ट्रपति बना तो लागू नहीं होगा CAA, ओप्पो के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू नहीं होने देंगे। दूसरी ओर चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो के खिलाफ भारत ने बड़ी कार्रवाई की है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2022 1:48 PM IST

नई दिल्ली। विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू नहीं होने देंगे। दूसरी ओर चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो के खिलाफ भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। उसे आयात शुल्क चोरी के लिए 4,389 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा गया है। वहीं, मुंबई की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की याचिका को स्वीकार कर लिया है। पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

10- भारत और चीन के बीच 17 जुलाई को होगी सैन्य वार्ता
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बाकी फ्रिक्शन प्वाइंट पर विवाद सुलझाने के लिए भारत और चीन की सेना के बीच 17 जुलाई को 16वें दौर की उच्च स्तरीय बातचीत होगी। भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच आखिरी दौर की बातचीत 11 मार्च को हुई थी। वार्ता के नए दौर में भारतीय पक्ष द्वारा देपसांग बुलगे और डेमचोक में मुद्दों के समाधान की मांग के अलावा सभी शेष फ्रिक्शन प्वाइंट पर जल्द से जल्द सैनिकों को हटाने के लिए दबाव बनाने की उम्मीद है।

Latest Videos

9- गुजरात और राजस्थान में 3 धार्मिक स्थलों के लिए रेल लिंक को मिली मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2,798.16 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 116.65 किलोमीटर लंबी तरंगा हिल-अंबाजी-अबू रोड रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्रालय द्वारा बनने वाली यह परियोजना गुजरात और राजस्थान के तीन धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी। यह 2026-27 तक पूरी हो जाएगी। प्रस्तावित रेल लाइन राजस्थान के सिरोही जिले और गुजरात के साबरकांठा, बनासकांठा और महेसाणा जिलों से होकर गुजरेगी।

8- लैंगिक समानता के मामले में भारत 135वें स्थान पर 
आर्थिक भागीदारी और अवसर के क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के मामले में पिछले साल से पांच स्थानों के सुधार के बावजूद भारत लैंगिक समानता के मामले में निचले पायदान पर है। जिनेवा में जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक जेंडर गैप रिपोर्ट 2022 के अनुसार, आइसलैंड लैंगिक समानता के मामले में पहले नंबर पर है। इसके बाद फिनलैंड, नॉर्वे, न्यूजीलैंड और स्वीडन का स्थान है। भारत को 135वें स्थान पर रखा गया है। 

7- डीजीसीए को उम्मीद, जल्द खत्म होगा इंडिगो कर्मियों का विरोध
विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को कहा कि इंडिगो और गो फर्स्ट के विमान रखरखाव तकनीशियन अपने कम वेतन के विरोध में छुट्टी पर हैं। इस अवधि के दौरान इन एयरलाइनों का उड़ान संचालन सामान्य रहा। डीजीसीए ने कहा, "हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। फिलहाल परिचालन सामान्य है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा।"

6- मूसेवाला की हत्या के साजिशकर्ता के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोप में पांच गिरफ्तार
फर्जी पासपोर्ट हासिल करने में लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे की कथित तौर पर मदद करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सचिन थापन और अन्य गैंगस्टरों को फर्जी पासपोर्ट दिलाने में मदद की। बिश्नोई का भतीजा थापन पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल था। बाद में वह देश छोड़कर भाग गया।

5- राष्ट्रपति बना तो सीएए लागू नहीं होने दूंगा: यशवंत सिन्हा
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर वह चुने जाते हैं तो वह सुनिश्चित करेंगे कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू न हो। असम के विपक्षी सांसदों के साथ बातचीत करते हुए सिन्हा ने कहा कि भाजपा नीत सरकार सीएए को अभी तक लागू नहीं कर पाई है क्योंकि यह जल्दबाजी में "मूर्खतापूर्ण मसौदा" तैयार किया गया था।

4- भारत ने ओप्पो को भेजा 4,389 करोड़ रुपए का नोटिस
चीनी फोन निर्माता ओप्पो की भारतीय इकाई को कथित तौर पर 4,389 करोड़ रुपए के आयात शुल्क चोरी के लिए नोटिस भेजा गया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि ग्वांगडोंग ओप्पो मोबाइल दूरसंचार निगम लिमिटेड की सहायक कंपनी ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की जांच के दौरान राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने लगभग 4,389 करोड़ रुपए की सीमा शुल्क चोरी का पता लगाया है।

3- कोर्ट ने आर्यन खान की पासपोर्ट वापस करने की याचिका को मंजूरी दी
मुंबई की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की याचिका को स्वीकार कर लिया है। आर्यन ने अपने पासपोर्ट की वापसी की मांग की है। उन्होंने जमानत की शर्तों के तहत कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा किया था। उन्हें पिछले साल अक्टूबर में हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। मई में दायर अपने आरोप पत्र में जांच एजेंसी ने उनका नाम आरोपी के रूप में नहीं लिया। एनसीबी ने "पर्याप्त सबूतों के अभाव" के कारण आर्यन खान और पांच अन्य को छोड़ दिया था।

2- मालदीव नेशनल पार्टी ने किया श्रीलंका के राष्ट्रपति को देश में आने देने का विरोध
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भागकर मालदीव चले गए हैं। मालदीव नेशनल पार्टी (एमएनपी) ने गोटाबाया को देश में आने की अनुमति देने के मालदीव सरकार के फैसले पर नाखुशी जाहिर की है। एमएनपी नेता और मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री दुन्या मौमून ने कहा कि यह बहुत निराशाजनक है कि मालदीव सरकार ने श्रीलंकाई लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं की।

1- लक्षद्वीप के सांसद बोले- राजनीतिक प्रतिशोध के चलते सीबीआई ने की मेरे खिलाफ कार्रवाई
लक्षद्वीप से लोकसभा सांसद मोहम्मद फैजल ने टूना मछली निर्यात घोटाले में उनके खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई को 'राजनीतिक प्रतिशोध' करार दिया है। फैजल ने कहा कि वह सीबीआई की जांच में सहयोग करेंगे। मामला कुछ और नहीं बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध है। क्योंकि मैं लक्षद्वीप के मुद्दों में सबसे आगे हूं। मैं अभी इस पर और टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर